Shahdol News: निरीक्षण पर निकले शहडोल एसपी ने स्वच्छता के लिए कार्रवाई के जरिए संदेश दिया
भोपाल/शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल (Shahdol News) जिले के एसपी अवधेश गोस्वामी (SP Avdesh Goswami) ने चार पुलिस कर्मचारियों को लाइन हाजिर कर दिया। यह कार्रवाई थाना परिसर में तंबाकू खाकर थूकने पर की गई। यह आदेश शुक्रवार को पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना रहा।
कई थाना प्रभारियों को चेतावनी
जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के एसपी अवधेश गोस्वामी निरीक्षण पर निकले थे। इस दौरान कई थाना प्रभारियों को गंदगी दिखने पर फटकार (Shahdol Police News) भी लगाई। उन्होंने गोहपारु थाने के एसआई नंदकुमार कछवाहा, एएसआई दिनेश द्विवेदी, देवेंद्र सिंह और हवलदार प्यारे लाल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। चारों को थाना परिसर में ही उन्होंने तंबाकू थूकते हुए देख लिया था। इस कार्रवाई के बाद थानों में असर देखने को मिला। जिसके बाद कई थानों में एकाएक सफाई अभियान शुरु हो गया। थाना परिसरों में सफाई न होने पर एसपी ने कई टीआई को चेतावनी पत्र भी जारी किया है।
सीएम से हुई थी शिकायत
इधर, रतलाम डीआईजी सुशांत सक्सेना (DIG Sushant Saxena) ने पांच पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया। सभी पर एनडीपीएस के झूठे मामले में फंसाने का आरोप था। यह सभी पुलिसकर्मी नीमच जिले में तैनात थे। जावद थाने में तैनात रहे एसआई ने नवंबर, 2020 में अक्षय गोयल को एनडीपीएस प्रकरण में फंसाने की योजना बनाई थी। जिसकी शिकायत विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया (MLA Yashpal Singh Sisodiya) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और डीजीपी विवेक जौहरी को ट्वीट के जरिए की थी। बर्खास्त एसआई के अलावा आरक्षक सतीश कुशवाह, चंदन सिंह, कमल सिंह और आनंदपाल सिंह है।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।