मिट्टी की खदान धंसने से 6 मजदूरों की मौत, 4 घायल

Share

Shahdol Khadan Hadsa : सीएम शिवराज और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने जताया दुख

Shahdol Khadan Hadsa
मलबा हटाने में लगी जेसीबी मशीन

शहडोल। शहडोल (Shahdol) जिले के ब्यौहारी (Byohari) में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। छुही मिट्टी की खदान धंसने से 6 मजदूरों की मौत हो गई। वहीं 4 मजदूर बुरी तरह घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। राहत एवं बचाव कार्य शुरु किया गया। जेसीबी मशीन से मिट्टी हटाकर शव बाहर निकाले गए है। फिलहाल राहत कार्य जारी है, खदान में और भी मजदूरों के फंसे होने की सूचना है। हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने दुख जताया है।

बारिश बनी आफत

घटना जिले के ब्यौहारी थाना के पपरेड़ी गांव की है। कलेक्टर सत्येंद्र सिंह, एसपी सत्येंद्र शुक्ला भी मौके पर पहुंच गए है। बारिश की वजह से रातह कार्य में दिक्कत आ रही है। बीजेपी विधायक शरद कौल भी मौके पर पहुंचे है। बताया जा रहा है कि खदान में 6 से ज्यादा मजदूर फंसे हो सकते है। जेसीबी मशीन से मलबा हटाने का काम चल रहा है।

कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का ट्वीट

वहीं दूसरी तरफ अवैध उत्खनन की बात भी सामने आई है। लेकिन खदान वैध थी या अवैध जांच के बाद ही साफ हो सकेगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट किया कि-

‘शहडोल ज़िले के ब्यौहारी में छुही मिट्टी खदान धसने से 5 मज़दूरों की मौत के बेहद दुखद हादसे की जानकारी मिली है। कई मज़दूर घायल हुए है। पीड़ित परिवारों के प्रति शोक संवेदनाएँ व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना। ’

यह भी पढ़ें:   MP Political News: एमपी में बीजेपी इन सात जिलों के लिए करा रही स्पेशल सर्वे

‘सरकार से माँग करता हूँ कि तत्काल राहत कार्य कर मलबे में दबे मज़दूरों को सुरक्षित निकाला जावे व इस हादसे में घायल मज़दूरों के पूर्ण इलाज की व्यवस्था की जावे एवं पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद की जावे।’

चार-चार लाख मुआवजे का ऐलान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया कि-

‘शहडोल जिले में खदान में हुई दुर्घटना में श्रमिकों की मृत्यु पर दु:ख व्यक्त किया और जिला प्रशासन को मृत श्रमिकों के परिवारों को तत्काल 4-4 लाख रुपए आर्थिक सहायता तथा घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।‘

यह भी पढ़ेंः पति ने 6 दोस्तों के साथ किया पत्नी का गैंगरेप, बच्चे के सामने की गई हैवानियत

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!