Bhopal News: नाबालिग के साथ बलात्कार

Share

Bhopal News: सोशल मीडिया के जरिए आरोपी से हुई थी दोस्ती, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन—टीसीआई

भोपाल। नाबालिग के साथ बलात्कार की घटना सामने आई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग थाना क्षेत्र की है। पीड़िता की आरोपी से दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। आरोपी ने ज्यादती की घटना होटल में ले जाकर अंजाम दी थी।

ऐसे पुलिस थाने पहुंचा मामला

ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र 16 साल है। थाने में वह परिजनों के साथ पहुंची थी। उसने पुलिस को बताया कि उसका इंस्टाग्राम में अकाउंट है। जिसमें चैटिंग करते हुए 2023 में आरोपी से दोस्ती हुई थी। उसके बाद आरोपी करण चौहान (Karan Chauhan) से बातचीत फिर मुलाकातें होने लगी। एक दिन आरोपी उसको घुमाने के बहाने होटल में ले गया। यहां उसने न चाहते हुए भी उसके साथ ज्यादती की। इसके बाद उसने आरोपी से दूरी बनाना शुरु कर दिया। इस बात पर वह नाराज हुआ और उसको धमकाने लगा। जिस कारण डर में उसने परिजनों को घटना के बारे में बताया। इसके बाद परिवार ने थाने में जाने का निर्णय लिया। इस मामले की जांच एसआई दया प्रकाश सिंह (SI Daya Prakash Singh) कर रहे हैं। पुलिस ने 231/24 धारा 376/376—2—एन/506/5/6 (बलात्कार, कई बार ज्यादती, धमकाना और पोक्सो एक्ट में प्रकरण) दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Horse Trading: शिवराज सीएम बनने के लिए कांग्रेस विधायकों पर डाल रहे डोरे
Don`t copy text!