Bhopal News: हर्ष पैराडाईज होटल में एक नहीं दो—दो बार ज्यादती

Share

Bhopal News: आरोपी पहले शादी करने से मुकरा अब उसका रिश्ता तय हुआ तो पुराने संबंधों को लेकर झूठी बातें मंगेतर को बता दी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन—टीसीआई

भोपाल। होटल में एक नहीं दो बार ज्यादती की गई। ऐसा करने वाले आरोपी ने युवती के साथ शादी करने का वादा किया था। अब वह मुकर गया तो युवती के परिजनों ने उसका रिश्ता तय कर दिया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के बैरागढ़ थाना क्षेत्र की है। ज्यादती की वारदात हर्ष पैराडाइज होटल (Harsh Paradise) में हुई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

माता—पिता के साथ रात को पहुंची थाने तो कंट्रोल रुम से महिला अधिकारी को बुलाया

बैरागढ़ थाना पुलिस के अनुसार इस मामले की एफआईआर शनिवार—रविवार की दरमियानी रात लगभग एक बजे दर्ज की गई। पीड़िता माता—पिता के साथ थाने पहुंची थी। उसकी उम्र 22 साल है। इस मामले का आरोपी सूरज बघेल (Suraj Baghel) है। वह बैरागढ़ थाना क्षेत्र में ही रहता है। उससे पीड़िता की तीन साल से पहचान थी। वह उसको घुमाने के बहाने 18 अगस्त, 2023 को होटल में ले गया था। यहां उसके साथ शादी करने का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए। ऐसा उसने दोबारा 10 अक्टूबर,2023 को उसी होटल में फिर किया। इसके बाद आरोपी ने छह महीने पहले शादी करने से मना कर दिया। इस कारण वह दूसरे व्यक्ति से शादी कर रही थी। यह बात आरोपी को पता चल गई तो उसने मंगेतर के बारे में अनाप—शनाप बातें बोलते हुए उसको झूठ बातें बता दी। जिस कारण उसका रिश्ता टूटने की कगार पर आ गया। यह बात मंगेतर ने होने वाले सास—ससुर को बताई तो वह बेटी के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे। पुलिस ने प्रकरण 391/24 दर्ज कर लिया है। मामले की एफआईआर एसआई कंचन राजपूत (SI Lanchan Rajput) ने की है। वे पुलिस नियंत्रण कक्ष में आपात स्थि​ति में महिला अधिकारी होने की आवश्यकता के चलते रिजर्व में थी। हालांकि वे बागसेवनिया थाने में तैनात हैं। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

यह भी पढ़ें:   MP Honey Trap Case: मानव तस्करी के आरोपों पर बयान देने से मुकरे आरोपी के पिता, पुलिस पर दबाव डालकर एफआईआर करने का आरोप

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!