Sex Racket Expose : मंदसौर पहुंचे आईजी को अड्डे बताए, जाने के तीन दिन बाद बड़ी कार्रवाई

Share
Sex Racket Expose
मंदसौर में चार ढ़ाबों से गिरफ्तार युवतियां और उनके ग्राहक

ढ़ाबों पर संचालित चार अड्डों से 21 लोगों गिरफ्तार, 16 युवतियां जिसमें दो नाबालिग भी शामिल

मंदसौर। जिले में पिछले दिनों आईजी राकेश गुप्ता दौरा कार्यक्रम में आए थे। दोपहर में पुलिस नियंत्रण कक्ष में उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की। जिसमें खुलासा किया गया कि मल्हारगढ़ में एक दर्जन से अधिक ढ़ाबे में देह व्यापार के अड्डे (Sex Racket Expose) चल रहे हैं। आरोप मिलीभगत का भी लगा, जिसके बाद किरकिरी होते देख आईजी मैदानी अफसरों पर नाराज हुए।

जानकारी के अनुसार आईजी के जाते ही एएसपी मनकामना प्रसाद ने मोर्चा संभाला। उन्होंने सोमवार को पूरी योजनाबद्ध तरीके से 10 ढ़ाबों पर दबिश दी। जिसमें से चार ढ़ाबों पर देह व्यापार (Sex Racket Expose) चलते हुए पाया गया। एएसपी ने बताया कि इन अड्डों से लगभग 100 कंडोम बरामद किए गए हैं। इन जगहों से 16 युवतियों को दबोचा गया। इनमें से दो नाबालिग है। जिसके मामले में मानव व्यापार (Mandsour Human Trafficking) का मामला अलग से दर्ज किया गया। एएसपी ने बताया जिन ढ़ाबों पर कार्रवाई की गई उनमें सागर बाई, आदेश, सोरम बाई और रूपताल का ढ़ाबा है। यह सभी आरोपी बनाए गए हैं। एएसपी ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। दो ढ़ाबा संचालक गिरफ्तार बाकी दो मौके से भाग गए। आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

एएसपी ने बताया कि इन सभी ढ़ाबों पर नियमित (Sex Racket Expose) जांच के लिए एक मैकेनिज्म तैयार किया जाएगा। लेकिन, जिन इलाकों में यह ढ़ाबे चल रहे थे वह देहात क्षेत्र में आता है। इन ढ़ाबों की वजह से गांव का माहौल भी बिगड़ रहा था। इस बात की जानकारी थाना पुलिस को भी थी। लेकिन, कभी भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। मामले ने तूल जब पकड़ा जब आईजी के सामने थाना पुलिस की पोल खोलकर रख दी गई। पुलिस सूत्र बताते हैं कि इस कार्रवाई के बाद मल्हारगढ़ थाने से उन कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी जो इन ढ़ाबों पर आते—जाते थे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Shot: पूर्व विधायक के ऑफिस में बरसाई गोलियां
Don`t copy text!