आरोपियों में शामिल टीएमसी प्रदेश अध्यक्ष समेत 10 आरोपी गिरफ्तार, क्लीनिक की आड़ में चल रहा था अड्डा
भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) तृणमूल से कभी सांसद रहे अर्जुन सिंह (MP Arjun Singh) की भोपाल प्रवास के दौरान पत्रकार वार्ता कराने से लेकर इंतजाम देखने वाले टीएमसी नेता सचिन सिंह चौहान (TMC Leader Sachin Singh Chouhan) को भोपाल क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल अर्जुन सिंह ने टीएमसी छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया हैं। सचिन सिंह चौहान पर आरोप है कि वह देह व्यापार के अड्डे में रंगरेलियां (Bhopal Sex Racket Bust) मना रहा था।
क्राइम ब्रांच के अनुसार पुलिस को सूचना मिल रही थी कि अस्पताल की आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा है। पुलिस ने रैकी की तो पता चला कि गायत्री वीर सिंह यह अड्डा चला रही है। उसने बीएयूएस की डिग्री ली थी। वह डॉक्टर आर प्रताप सिंह मेमोरियल अस्पताल नाम लिखकर क्लीनिक चला रही थी। इसी सूचना पर क्राइम ब्रांच ने वहां दबिश दी तो वहां से दो प्रॉपर्टी डीलर समेत 10 लोग अय्याशी करते हुए मिले। पुलिस ने इन सभी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। जिन्हें गिरफ्तार किया गया उनमें इरफान खान भी है जो बाडी—बरेली के एक गांव में कभी सरपंच रहा है। पुलिस ने सेक्स रैकेट के अड्डे से 6 पुरुष और 4 महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार का मुकदमा दर्ज करके अदालत में पेश किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: उज्बेकिस्तान की युवतियां जो पर्यटन टूर पर आकर करती थी जिस्मफरोशी का ऐसा घिनौना कारोबार
कौन है सचिन सिंह चौहान
क्राइम ब्रांच ने गायत्री को भी गिरफ्तार किया है। सचिन सिंह चौहान टीएमसी नेता है। वह मध्यप्रदेश में अध्यक्ष भी है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने का दावा कर रहा था। चौहान बिल्डर भी है और उसके प्रोजेक्ट भी चल रहे हैं। आरोपियों को पुल बोगदा के नजदीक से हिरासत में लिया गया था। सचिन सिंह चौहान ने दिसंबर, 2017 में पत्रकार वार्ता बुलाई थी। उस वक्त तत्कालीन टीएमसी सांसद अर्जुन सिंह की बड़ी आवभगत की थी। अर्जुन सिंह तब भाटापारा से सांसद थे। हालांकि अर्जुन सिंह ने पिछले महीने टीएमसी का दामन छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर लिया हैं।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।