Bhopal News: शहर और देहात क्षेत्र से चोरी गए वाहनों की कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) से फिर सात वाहन चोरी चले गए हैं। यह वाहन सिटी से छह तो एक देहात क्षेत्र से चोरी गया है। पुलिस ने चोरी गए वाहनों की कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई है।
वाहन चोरी रोकने में नाकाम पुलिस
जहांगीराबाद थाना पुलिस ने 25 फरवरी को वाहन चोरी का मामला 106/22 दर्ज किया है। जिसकी शिकायत विवेक मालवीय ने दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि खटलापुरा से एमपी—20—एमजी—7445 चोरी गई है। इसी तरह एमपी नगर थाने में 106/22 वाहन चोरी का प्रकरण सुजीत मिश्रा ने दर्ज कराया है। रंजीत टॉवर जोन—2 से एमपी—04—क्यूडी—6445 चोरी गई है। अरेरा हिल्स स्थित वल्लभ नगर जोन—2 से बाइक एमपी—04—क्यूटी—1587 चोरी हो गई। जिसकी रिपोर्ट 113/22 भूपेन्द्र अहिरवार ने दर्ज कराई। इसके अलावा मिसरोद पुलिस ने 122/22 वाहन चोरी का मामला भगवान सिंह की शिकायत पर दर्ज किया। उन्होंने बताया कि ग्राम सलैया से बाइक एमपी—04—क्यूडी—3822 चोरी हो गई। बागसेवनिया थाना पुलिस ने विजय चौधरी की शिकायत 152/22 पर बाइक एमपी—04—यूई—9670 चोरी होने का मामला दर्ज किया। यह वारदात आरआरएल के नजदीक कलारी में हुई है। ओम प्रकाश अहिरवार की शिकायत 91/22 पर वाहन चोरी एमपी—04—क्यूपी—0783 का मामला छोला मंदिर थाना पुलिस ने दर्ज किया है। इधर, भोपाल देहात क्षेत्र के ईटखेड़ी स्थित लांबाखेड़ा इलाके से मोपेड एमपी—04—यूसी—8042 चोरी हो गई। शिकायत 56/22 थाने पहुंचकर अंकित दांगी ने दर्ज कराई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।