Gwalior News: बलात्कार के मामले में घिरे व्यक्ति को अदालत से मिल गई थी जमानत, महिला जांच अधिकारी और थानेदार के खिलाफ लिखा सुसाइड नोट, पत्र में मदद करने का आरोप लगाया
ग्वालियर। बलात्कार मामले के एक आरोपी को अदालत से जमानत मिल गई। इस बात से नाराज होकर एक महिला ने खुदकुशी कर ली। यह घटना मध्यप्रदेश के ग्वालियर (GwaliorNews) जिले की है। जिस महिला ने खुदकुशी की उसने एक पत्र भी लिखा है। जिसमें उसने आरोप लगाया है कि मामले से जुड़े अधिकारियों ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किए थे। मीडिया में यह पूरा घटनाक्रम सामने आने के बाद पुलिस बैकफुट में आ गई है। घटनाक्रम और उससे जुड़े विषयों को दबाया जा रहा है।
बलात्कार का यह है पूरा मामला
अब यह बोलकर बच रहे पुलिस के अधिकारी
इस मामले के आरोपी लाला परमार को अदालत से 20 अप्रैल को अग्रिम जमानत मिल गई। इसी बात से पीड़िता डिप्रेशन में चल रही थी। उसने एसआई आनंद कुमार (SI Anand Kumar) और महिला एसआई पूनम तोमर (SI Poonam Tomar) पर काफी संगीन आरोप लगाए हैं। एडीजी ग्वालियर (Gwalior News) जोन डी.श्रीनिवास वर्मा (ADG D.Shrinivas Verma) ने कहा यह बहुत ही गंभीर मामला है। किसी दुष्कर्म पीड़िता ने सुसाइड नोट में पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं। इस प्रकरण की जांच कराई जाएगी। लापरवाही में जो भी जिम्मेदार होगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। वहीं एसआई आनंद कुमार ने भी अपना पक्ष मीडिया के सामने रखा है। वे जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप पीड़िता पर ही लगा रहे हैं। उनका कहना है कि एक मुकदमा पीड़िता ने फिर थाने में दर्ज कराया था। उन्होंने सुसाइड नोट में लगाए पीड़िता के आरोपों को निराधार बताया।
अब क्या करेंगे जांच अधिकारी
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।