Bhopal News: वेटरनरी अस्पताल के इलेक्ट्रीशियन की मौत

Share

Bhopal News: परिजनों ने जेके अस्पताल पर लगाया इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप, आठ दिन पहले हुई सड़क दुर्घटना में ठीक हो रहे थे फिर बेसुध की दवा देने के बाद तबीयत बिगड़ी

Bhopal News
कोलार थाना, जिला भोपाल—फाइल फोटो

भोपाल। वेटरनरी अस्पताल में तैनात एक इलेक्ट्रिशियन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र की है। उन्हें मोपेड से जाते वक्त कार ने टक्कर मार दी थी। उसके बाद जेके अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि सर्जरी से पहले उन्हें बेहोशी की दवा देने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी थी।

पुलिस ने पीएम रिपोर्ट मांगी

कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार वेटरनरी अस्पताल (Veterinary Hospital) के इलेक्ट्रिशियन की जेके अस्पताल (JK Hospital) में मौत हुई। परिजन अस्पताल के खिलाफ नाराज थे। प्रकाश चंद्र तिवारी (Prakash Chandra Tiwari) पिता द्वारिका प्रसाद तिवारी उम्र 64 साल की मौत हुई है। वह कोलार रोड स्थित मंदाकिनी कॉलोनी (Mandakini Colony) में रहते थे। वह वेटरनरी अस्पताल में इलेक्ट्रीशियन के पद पर पदस्थ थे। प्रकाश चंद्र तिवारी मोपेड से अपने बहनोई भोजराज के साथ 1 मई को रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। तभी कोलार चौराहे पर कार (Car) ने टक्कर मार दी थी। जिससे प्रकाश चंद्र तिवारी को गंभीर चोटें आई थी। उनका जेके अस्पताल में इलाज चल रहा था। मोपेड प्रकाश चंद्र तिवारी ही चला रहे थे। भोजराज को मामूली चोट आई थी। उनके दाएं पैर का ऑपरेशन होना था। जिसके लिए अस्पताल में एनीस्थिसिया दिया गया तो तबीयत बिगड़ती चली गई। इस मामले की जांच एसआई सुमेर सिंह (SI Sumer Singh) कर रहे हैं। कोलार रोड पुलिस मर्ग 44/24 दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Injection Smuggling: रेमडेसिवर इंजेक्शन ब्लैक में बेचते गिरफ्तार
Don`t copy text!