Bhopal News: ट्रैफिक के लिए तकनीकी चुनौतियों से भरा हुआ है हमीदिया अस्पताल, जिम्मेदारों ने अभी तक सुध ही नहीं ली
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) का हमीदिया अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। यहां परिसर में ही स्थित कस्तूरबा अस्पताल (Kasturba Hospital Crime News) के एसएनसीयू वार्ड में लगी आग की चिंगारी ठंडी नहीं हुई है। इसी बीच यहां एक डंपर का ब्रेक फैल हो गया। जिसकी चपेट में आकर दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत (Bhopal Road Accident) हो गई। हादसा रात होने की वजह से ज्यादा विकराल नहीं हुआ। अगर यह दोपहर का समय होता तो एक बार फिर दस साल पुरानी सुर्खियों के साथ भोपाल शहर का नाम आता है। दरअसल, यहां पुलिस वाहन की चपेट में आकर अगस्त, 2010 में 6 व्यक्तियों की मौत (Hamidia Hospital Road Accident) हुई थी। वह हादसा भी कुछ वैसा ही था जैसा रविवार रात को हुआ।
दो की मौत, एक जख्मी
कोहेफिजा थाना पुलिस के अनुसार 12 दिसंबर की रात लगभग दस बजे यह घटना हुई थी। इस हादसे में अनिल कुमार पिता बोदन कुमार उम्र 17 साल, सुरजीत लोहार पिता दिलबोद उम्र 24 साल की मौत हुई है। अनिल कुमार और सुरजीत लोहार छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे। यहां हमीदिया अस्पताल के निर्माणाधीन हिस्से में वे मजदूरी कर रहे थे। डंपर आरजे—09—जीसी—8865 का ब्रेक फैल हो गया था। जिसकी चपेट में दोनों मजदूर आ गए थे। इस हादसे में जख्मी 18 वर्षीय मूलचंद्र कुमार (Mulchandra Kumar) है। मृतक घटना के वक्त चाय पीने जा रहे थे। अनिल कुमार (Anil Kumar) के सिर से रॉड आर—पार हो गई थी। वहीं सुरजीत लोहार (Surjeet Lohar) डंपर के नीचे दब गया था। डंपर ने वहां रखी कार को भी कुचला था। कोहेफिजा पुलिस मर्ग 105—106/21 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने इस मामले में 837/21 धारा 279/337/304—ए (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारना और दुर्घटना में मौत) का प्रकरण दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।