Bhopal Loot News: ऑटो में सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, पुलिस ने दर्ज नहीं किया प्रकरण
मोबाइल लूट की सांकेतिक तस्वीर
भोपाल। प्रदेश की राजधानी में सिलसिलेवार लूट हो रही है। यह वारदात पुलिस के लिए चुनौती है। क्योंकि एक तरफ रमजान और नवरात्र पर्व को देखते हुए सतर्क होने के दावे पुलिस कर रही है। वहीं दूसरी तरफ लूट (Bhopal Loot News) की वारदातें थम नहीं रही है। अब तक लूट की वारदातों में मोपेड और बाइक आती थी। लेकिन, इस बार लूट की वारदात ऑटो में सवार बदमाशों ने अंजाम दी। बदमाशों ने किसान को लूटा है। वह जख्मी भी हो गया है। इस मामले में अभी तक कोई मामला भी दर्ज नहीं किया गया है।
यह है घटनाक्रम जिसको गुपचुप तरीके से सुलझा रही पुलिस
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बसंत प्रताप सिंह राजपूत (Basant Pratap Singh Rajput) पेशे से किसान हैं। वे विदिशा (Vidisha) जिले में रहते हैं। वह 29 मार्च की सुबह करोंद (Karond) में रहने वाले अपने दोस्त के पास आए थे। वे शाम को पैदल रेलवे स्टेशन जा रहे थे। तभी अल्पना पुलिस चौकी के पास ऑटो (Auto) सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। उनसे मोबाइल और पैसा मांगा गया। जिसको देने से उन्होंने इंकार किया तो आरोपियों ने ऑटो से डंडा निकालकर सिर में मार दिया। जिस कारण वे जख्मी हो गए। इसके बाद बदमाश उनका मोबाइल (Mobile) छीनकर फरार हो गए। मौके पर पुलिस भी पहुंची थी। जख्मी किसान को डायल 100 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जब वारदात हुई उस वक्त चौकी पर पुलिस के कर्मचारी थे। इसके बावजूद उन्हें भनक ही नहीं लगी। उल्लेखनीय है कि 26 मार्च को आटो सवार बदमाश हबीबगंज (Habibganj) थाना क्षेत्र में रानी कमलापति स्टेशन (Rani Kamlapati Station) के सामने चिरायु अस्पताल (Chirayu Hospital) के डॉक्टर आदित्य बरसैया (Dr Aditya Barsiya) के गले से भी सोने की चेन झपटकर भाग गए थे। उस वारदात में भी ऑटो सामने आया था। इसी तरह शाहपुरा (Shahpura) थाना क्षेत्र में भी चेन झपटने की वारदात हुई थी। पीड़िता सबसे पहले मिसरोद थाने गई थी। लेकिन, उसने शाहपुरा का मामला बताकर वहां भेज दिया था। इधर, शहर में हो रही लूट की वारदातों पर अंकुश पुलिस नहीं लगा पा रही है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।