MP Cop News: भोपाल में मां—बेटे की हत्या के बाद खुदकुशी

Share

MP Cop News: पीएचक्यू की विशेष शाखा में तैनात एसआई ने उठाया यह रौंगटे खड़े कर देने वाला कदम, कोलार रोड थाने के प्रभारी ने कारण कोई पूछ न ले इसलिए फोन बिजी मोड पर डाला, रहस्य से अब उठने लगा है पर्दा, शंका के चलते घरेलू कलह की आई बात सामने

MP Cop News
कोलार थाना, जिला भोपाल—फाइल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस महकमे (MP Cop News) के लिए शनिवार का दिन दिल दहला देने वाला रहा। घटना भोपाल शहर के कोलार रोड़ थाना क्षेत्र की है। यहां एक एसआई ने पत्नी और मासूम बेटे की गला रेंतकर निर्मम हत्या कर दी। उसके बाद ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि यह पारिवारिक कलह के कारण हुई घटना है। जिसकी मूल जांच कोलार रोड थाना पुलिस कर रही है। जबकि एसआई की मौत के मामले की जांच हबीबगंज जीआरपी पुलिस कर रही है। इस पूरे मामले में कोलार रोड थाना प्रभारी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि एसीपी चूना भट्टी सुरेश दामले (ACP Suresh Damle) ने हत्या फिर खुदकुशी की बात कबूली है। लेकिन, वजहों को लेकर वे भी परिस्थितियां साफ नहीं कर सके हैं।

रेलवे ट्रेक किनारे मिली थी पुलिस की लावारिस बाइक

इस पूरे घटनाक्रम की शुरूआत हबीबगंज जीआरपी से हुई थी। यहां बाबडिया फाटक और मिसरोद रेलवे स्टेशन के बीच एक लाश मिली थी। जिसके नजदीक पुलिस को लावारिस बाइक मिली। यह बाइक पुलिस मुख्यालय के पते पर रजिस्टर्ड थी। हबीबगंज जीआरपी प्रभारी महेंद्र सिंह सोमवंशी (TI Mahendra Singh Somvanshi) ने बताया कि अभी आधिकारिक रूप से शव की पहचान नहीं हुई है। घटना के संबंध में पुलिस मुख्यालय को अवगत करा दिया गया है। शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि उन्होंने यह जरूर बताया कि आगे मामले की जांच कोलार रोड थाना पुलिस कर रही है। जिसके बाद कोलार थाना प्रभारी एसआई जय सिंह (SI Jai Singh) से संपर्क किया गया। टीआई की सरकारी सीयूजी सिम बंद थी। जबकि जय सिंह का निजी नंबर बिजी मोड पर था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: शराब पीने से हुई मौत

कई सवाल खड़े हो रहे जिस पर अधिकारी भी खामोश

MP Cop News
एसआई सुरेश तायडे की तस्वीर जिनकी लाश रेलवे पटरी किनारे मिली थी। पत्नी और बेटे की हत्या को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हैं।

बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रेक किनारे मिली लाश सुरेश तायडे (SI Suresh Taide) की है। यहां उनका परिवार ललिता नगर में रहता था। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर शुक्रवार रात से शनिवार दोपहर तक परिस्थितियां साफ नहीं की जा रही थी। हालांकि काफी कवायद के बाद एसीपी चूना भट्टी सुरेश दामले ने पुष्टि की। उन्होंने बताया कि सुरेश तायड़े के घर पर पत्नी कृष्णा वर्मा (Krishna Verma) और बेटे ईवान उर्फ सार्थक (Ivan@Sarthak) की लाश मिली है। दोनों का गला रेंता गया था। घर से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। पूरा घर की छानबीन कर ली गई है। पारिवारिक मित्रों ने बताया कि सुरेश तायड़े 2017 बैच एसआई था। वह पुलिस मुख्यालय में स्पेशल ब्रांच में तैनात था। परिवार में चरित्र संदेह को लेकर कलह होती थी। हत्या के लिए कसाई के इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार का इस्तेमाल किया गया है। हत्या किस व्यक्ति ने की है अभी तक यह स्थिति साफ नहीं हो सकी है। पता लगाने के लिए पुलिस की टीम घर के आस—पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Cop News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: शराब पीकर पत्नी को था पीटता
Don`t copy text!