शराब की बोतलों के साथ सेल्फी लेने वाले तीनों पटवारी निलंबित
रायसेन। Raisen जिले के बरेली (Bareli) में पदस्थ तीन युवा पटवारियों की सेल्फी वायरल होने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। सेल्फी में तीनों पटवारी (Patwari) शराब की बोतलों के साथ इतराते नजर आ रहे है। लॉकडाउन में एक तरफ देशभर की शराब दुकानें बंद है, दूसरी तरफ इन सरकारी कर्मचारियों ने शराब का स्टॉक कर रखा था। वायरल हुई तस्वीर में पटवारियों के चेहरे ऐसी प्रसन्न मुद्रा में हैं, जैसे कोई जंग जीत कर आए हो। सबसे बड़ी बात तो ये कि पटवारियों ने सरकारी दफ्तर में ही स्टॉक कर रखा था। उनकी अलमारी से शराब की बोतले बरामद की गई।
तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बरेली में पदस्थ पटवारी अजय धाकड़ (Patwari Ajay Dhakad) , धर्मेंद्र मेहरा (Patwari Dharmendra Mehra) और दयाराम अर्मा (Patwari Dayaram Arma) तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पटवारियों की इस करतूत की फोटो 17 अप्रैल को वायरल हुई थी। जिसके बाद तहसीलदार को जांच सौंपी गई थी। जांच में पाया गया कि पटवारियों ने सरकारी कार्यालय की अलमारी में ही स्टॉक कर रखा था। निलंबन आदेश में लिखा गया है कि पटवारियों के इस अशोभनीय कार्य से प्रशासन की छवि धूमिल हुई है।
यह भी पढ़ेंः मध्यप्रदेश में विधायक ने पकड़ा ‘निर्धन निवाला घोटाला’