Bhopal Loot News: महिला से छीनी एक लाख रुपए की चेन

Share

Bhopal Loot News: झपटमारी की वारदात में हुई एफआईआर, भोपाल—जयपुर एक्सप्रेस के एसी कोच पर चढ़ते वक्त दिनदहाड़े हुई घटना

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। ट्रेन में चढ़ते वक्त लूट की सनसनीखेज वारदात हुई है। इस मामले में प्रकरण भोपाल जीआरपी (Bhopal Loot News) पुलिस ने दर्ज किया है। लूटी गई चेन दो तौला से अधिक ज्यादा वजनी थी। जिसकी कीमत पुलिस ने करीब एक लाख रुपए बताई है।

इस थाने से उस थाने दौड़ती रही केस डायरी

पुलिस सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट उज्जैन जीआरपी (Ujjain GRP) में दर्ज हुई थी। लेकिन, घटना वहां की नहीं होने के चलते केस डायरी भोपाल जीआरपी (Bhopal GRP) को भेजी गई। पीड़ित रतलाम ​(Ratlam) जिले में स्थित पारू लबाना (Paru Labana) पति कमल सिंह लबाना है। वह शिवगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित बस स्टेंड के पास रहती है। पारू लबाना ने पुलिस को बताया कि यह घटना 14 जुलाई की शाम को हुई थी। उसके साथ सहेली आसा सुईयल भी थी। दोनों ट्रेन (Train) के एसी कोच में सवार हो रहे थे। तभी उसके साथ—साथ एक अन्य व्यक्ति भी उसमें चढ़ा और गले से दो तोला से ज्यादा वजनी चेन छीनकर भाग गया। इस बात का अहसास होने पर उसने लुटेरे को पकड़ने के लिए आवाज भी लगाई। लेकिन, वह प्लेटफार्म की दूसरी तरफ वाले गेट से कूदकर भाग गया। पीड़िता सीहोर से उज्जैन जाने के लिए भोपाल—जयपुर एक्सप्रेस (Bhopal-Jaipur Express) में सफर कर रही थी। उन्होंने उज्जैन जीआरपी में पहुंचकर मामला दर्ज कराया। घटना सीहोर स्टेशन (Sehore Station) की थी इसलिए केस डायरी भोपाल जीआरपी को जांच के लिए भेजी गई। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 304 में प्रकरण 887/24 दर्ज कर लिया है। पुलिस ने लूटी गई चेन की कीमत 95 हजार रुपए बताई है।
(सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Loot News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बेटे की मौत से दुखी मां ने खाया जहर
Don`t copy text!