Bhopal News: सुल्तानिया अस्पताल में डॉक्टर ​को दिखाने गई प्रसूता से मारपीट 

Share

Bhopal News: पेट में दर्द की शिकायत के बाद थाने पहुंचकर दर्ज कराया मुकदमा, पति को भी पीटा गया, डॉक्टर ने बुलाया लेकिन प्रवेश देने को लेकर हुई थी कहासुनी

Bhopal News
हमीदिया हॉस्पीटल

भोपाल। सरकारी अस्पताल में प्रसूता महिला के साथ बुरी तरह से मारपीट की गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा स्थित हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) परिसर में हुई थी। पीड़िता यहां शिफ्ट किए गए सुल्तानिया अस्पताल (Sultaniya Hospital) में चैकअप के लिए आई थी। उसको डॉक्टरों ने पति को बुलाने के लिए बोला था। लेकिन, सिक्योरिटी गार्ड ने पति को रोकने के साथ—साथ महिला की पिटाई लगा दी। गर्भवती महिला को पेट में दर्द की शिकायत है। जिस कारण मामला पुलिस थाने पहुंचा।

पुलिस को मेडिकल रिपोर्ट मिलने का इंतजार

कोहेफिजा थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 18 मार्च की सुबह हुई थी। जिसमें पुलिस ने 165/23 धारा 294/323/506/34 (गाली—गलौज, मारपीट, धमकाना और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज किया गया। पीड़िता नूरमहल रोड कोतवाली निवासी अवंतिका शर्मा (Awantika Sharma) पति अशोक शर्मा उम्र 22 साल है। वह अस्पताल में पति अशोक शर्मा (Ashok Sharma) को लेकर पहुंची थी। पीड़िता को पांच महीने का गर्भ है। वह रूटीन चैकअप के लिए गई थी। मारपीट करने वालों में महिला गार्ड आसियाना (Asiyana) थी। जबकि उसका सुपरवाइजर धक्कामुक्की कर रहा था। पुलिस ने पीड़िता अवंतिका शर्मा के गर्भ को लेकर डॉक्टरों से रिपोर्ट मांगी है। जिसके लिए उसका मेडिकल भी कराया गया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   भोपाल में लॉक डाउन की जगह कोरोना कर्फ्यू
Don`t copy text!