Bhopal Crime: पेट्रोल डालकर युवक की कार फूंकी

Share

अज्ञात के खिलाफ कमला नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime)में नया बसेरा में रहने वाले युवक की कार को पेट्रोल डालकर आग (

Bhopal Crimeआग से झुलसी कार
आग से झुलसी कार

) के हवाले कर दिया। गाडी में लगी आग को दमकल की मदद से काबू किया गया। मोहल्ले में इस घटना (Bhopal Aagjani) से लोगों में आक्रोश बना हुआ हैं। वहीं कमला नगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com से बातचीत करते राहुल ठाकरे ने बताया कि वह नया बसेरा कोटरा सुलतानाबाद का रहने वाला है। वह भोपाल में ओला कम्पनी में खुद की स्विफ्ट डिजायर गाडी किराए से चलाने का काम करता है। उसकी कमाई से परिवार की रोजी रोटी चलती है। रविवार रात करीब 10:30 बजे वह घर वापस लौटा था। रोज की तरह उसकी गाड़ी घर के बाहर खंड़ी हुई थी। खाना खाकर सोने के बाद करीब 1:30 बजे रात में उसके घर के बाहर से आग लग गई करके शोर होने की आवाज आ रही थी। पड़ोस में रहने वाले लोगों ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया था। बाहर जाकर देखा तो उसकी ही गाड़ी में किसी ने कांच का शीशा तोड़कर पेट्रोल डालकर कार में आग लगाई थी। उसी समय दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए बुलवाई थी। जब तक दमकल की गाड़िया मौके पर आती तब तक गाड़ी पूरी तरह से राख हो चुकी थी। इस घटना के बाद मोहल्ले के लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला है। इस घटना में उन्हें किसी पर किसी तरह की कोई शक नही हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद कमला नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले चूना भट्टी थाना क्षेत्र स्थित कोलार झुग्गी बस्ती में एक दर्जन बाइक में आग लगा दी गई थी। इस घटना को अभी एक सप्ताह भी नहीं बीता है। इस बीच ताजा मामले ने शहरप में भय फैला दिया है। आगजनी की यह दूसरी घटना है जिसमें पुलिस के पास अब तक कोई सुराग नहीं हैं। खास तौर पर गरीबों के घरों के बाहर खड़े रहने वाले वाहनों को टारगेट किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: चोरी गई संपत्ति पर थाने की चुप्पी 

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Don`t copy text!