Bhopal News: सात साल पहले आरोपी अब बना फरियादी

Share

Bhopal News: सूदखोरी को लेकर पुलिस अधिकारियों से की थी शिकायतें

Usury Against Campaign
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) में सूदखोरी को लेकर अभियान छिड़ा हुआ है। अब तक क्राइम ब्रांच और कोहेफिजा में तीन—तीन मुकदमे दर्ज हो चुके है। इसी तरह बजरिया थाने में भी तीन प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं। ताजा मुकदमे के फरियादी के खिलाफ चेक बाउंस का केस 7 साल से चल रहा है। अब इस मामले में जिसने चेक बाउंस का केस लगाया है उस पर एफआईआर (Usary News) दर्ज की गई है।

इलाका बदलकर दूसरी जगह रहने को मजबूर

बजरिया थाना पुलिस के अनुसार 15 दिसंबर की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे 668/21 धारा 506/34/4 (धमकाना, एक से अधिक आरोपी और ऋणियों का संरक्षण अधिनियम) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। इस मामले की शिकायत रामरतन सिंह ने दर्ज कराई है। वह चांदबड़ इलाके में रहता है। उसके नजदीक ही आरोपी रवि तिवारी (Ravi Tiwari) और उसकी बहन गुल्लो (Gullo) रहती है। पीड़ित ने 20 हजार फिर चार लाख रुपए उधार लिए थे। कर्जा गाड़ी खरीदने के लिए लिया था। बदले में रामरतन सिंह (Ram Ratan Singh) ने चेक दिया था। रकम नहीं चुकाने पर चेक बाउंस का केस अदालत में 2014 में लगाया गया। यह केस अभी भी अदालत में विचाराधीन है। इसके बाद रामरतन सिंह कोलार इलाके में रहने लगा। पीड़ित का दावा है कि वह साढ़े चार लाख रुपए का भुगतान कर चुका है। इसके बावजूद वह उसको रकम को लेकर परेशान कर रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Theft: चोरी का मामला अफसरों को न बताकर रिकॉर्ड से थाने ने कर दिया गायब
Don`t copy text!