MP Corrupt Officer: गैरतगंज एसडीएम मनीष कुमार जैन गिरफ्तार

Share

MP Corrupt Officer: भोपाल लोकायुक्त पुलिस ने  ओएसडी और कंप्यूटर आपरेटर मदद से रिश्वत लेते पकड़ा

MP Corrupt Officer
सांकेतिक ग्राफिक डिजाईन टीसीआई।

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे रायसेन जिले में एक एसडीएम रिश्वत (MP Corrupt Officer) लेते गिरफ्तार हुआ है। यह कार्रवाई भोपाल लोकायुक्त पुलिस की टीम ने की थी। इस काम में उनके ओएसडी और कंप्यूटर आपरेटर भी मदद कर रहे थे। इसलिए उन्हें भी आरोपी बनाया गया है।

अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई बुधवार 29​ दिसंबर को की गई थी। जिसकी शिकायत भोपाल लोकायुक्त पुलिस से तनवीर पटेल (Tanveer Patel) ने की थी। वे क्रेशर संचालक है जिनसे रिश्वत एक लाख रुपए मांगी जा रही थी। सौदा 50 हजार रुपए में तय हुआ। तनवीर पटेल ने क्रेशर लगाने और खनन की अनुमति के लिए आवेदन किया था। यह अनुमति अगरिया कला गांव की मांगी जा रही थी। क्रेशर संचालक पहले ही पांच हजार रुपए घूस में दे चुका था। एसडीएम मनीष कुमार जैन (Manish Kumar Jain) को जब गिरफ्तार किया गया तो उनकी तबीयत भी बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिश्वत लेने के मामले में लोकायुक्त पुलिस ने ओएसडी दीपक श्रीवास्तव (Deepak Shrivastava) और कंप्यूटर आपरेटर रामनारायण अहिरवार (Ramnarayan Ahirwar) को भी आरोपी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Corrupt Officer
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: घनी बस्ती में दो जगह चोरी की वारदातें
Don`t copy text!