Bhopal News: सातवीं कक्षा का छात्र सड़क हादसे में जख्मी 

Share

Bhopal News: कार ने मारी थी टक्कर, समाचार पत्र की एजेंसी चलाने वाले पिता ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। सड़क हादसे में एक नाबालिग छात्र जख्मी हो गया। दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा थाना क्षेत्र में हुई थी। वह स्कूल से छूटकर घर की तरफ जा रहा था। तभी उसे तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी थी। जिस वाहन से टक्कर हुई उसका नंबर अभी पता नहीं चल सका है।

पीपुल्स अस्पताल ले जाकर कराया इलाज

निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना करोंद चौराहे के नजदीक 29 अगस्त की दोपहर लगभग दो बजे हुई थी। थाने में शिकायत गिरजा शंकर शास़्त्री (Girja Shankar Shastri) पिता भागीरथ प्रसाद शास्त्री उम्र 48 साल ने दर्ज कराई। पुलिस ने 800/23 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने और सड़क दुर्घटना में जख्मी करने का प्रकरण) दर्ज किया है। गिरजा शंकर शास्त्री रिंग गार्डन (Shastri Ring Garden) कॉलोनी में रहते हैं और दैनिक भास्कर (Dainik Bhaskar) समाचार पत्र की एजेंसी में काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि हादसे में उनका 13 वर्षीय बेटा मानव शास्त्री (Manav Shastri) जख्मी है। वह ब्रिगेडियर मेमोरियल स्कूल (Brigadier Memorial School) में कक्षा सातवीं का छात्र है। मानव शास्त्री स्कूल से छूटकर बस पकड़ने के लिए करोद चौराहे पर खड़ा था। तभी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी थी। जख्मी नाबालिग को दाहिने पैर में चोट आई है। पिता ने उसका पीपुल्स अस्पताल (People Hospital) ले जाकर इलाज कराया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पांच लाख रुपए का माल बटोर ले गया चोर 
Don`t copy text!