Bhopal News: जहर खाने से युवक की मौत

Share

Bhopal News: आत्महत्या को लेकर जांच अधिकारी नहीं दिखे ज्यादा संवेदनशील

Bhopal News
थाना बैरागढ़— फाइल फोटो

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) बैरागढ़ इलाके से मिल रही है। यहां एक युवक ने जहर खाया था। जिस कारण उसकी मौत हो गई थी। हालांकि जहर खाने को लेकर कोई संतोषजनक जवाब या पड़ताल से संबंधित तथ्य सामने नहीं आ सके है।मामले के जांच अधिकारी भी प्रकरण को लेकर ज्यादा संवेदनशील बातचीत में नजर नहीं आए।

नहीं मिला संतोषजनक जवाब

बैरागढ़ थाना पुलिस के अनुसार 29—30 अगस्त की दरमियानी रात लगभग दो बजे मिलैट्री अस्पताल से रोहित वर्मा (Rohit Verma) ने एक व्यक्ति के मौत की सूचना दी थी। शव की पहचान सूरज प्रकाश पिता रामस्वरुप उम्र 18 साल के रुप में हुई। वह नीलगिरी कॉलोनी में रहता था। वह कक्षा ग्यारहवीं में पढ़ रहा था। पिता रामस्वरुण मिलैट्री से रिटायर्ड हैं। मामले की जांच कर रहे अधिकारी एएसआई सोमनाथ सिंह (ASI Somnath Singh) ने बताया कि सूरज प्रकाश (Suraj Prakash) की जहर खाने से मौत हुई है। हालांकि पीएम रिपोर्ट अभी पुलिस को नहीं मिली है। बैरागढ़ पुलिस मर्ग 21/21 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जहर खाने को लेकर अभी कोई तथ्य सामने नहीं आए हैं। वहीं जांच अधिकारी भी इस प्रकरण में ज्यादा रुचि नहीं ले रहे हैं।

यह पढ़ने के लिए क्लिक करें: शादी के आठ महीने तक पहली रात के सुख को तरसी, विवाहिता को सच पता चला तो पैरों तले जमीन खिसक गई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Cop News: केंद्रीय मंत्री के पीए के नाम पर जारी करा ली सिम, डीजीपी को ट्रांसफर के लिए लगाया फोन 
Don`t copy text!