Bhopal Court News: मुख्य आरोपी को एक साल तो सह आरोपी को तीन महीने की सजा
भोपाल। न्यायाधीश कुमुदिनी पटेल (Justice Kumudini Patel) की अदालत ने स्कूल जाते समय नाबालिग छात्राओं का पीछा कर छेडछाड और मारपीट करने के मामले में दो आरोपियों को दोषी करार दिया है। फैसला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल जिला अदालत (Bhopal Court News) ने सुनाया है।
यह है आरोपी
अदालत के अनुसार दोषी करार जिन्हें दिया गया हैं उसमें जितेन्द्र पिता कमलदास बैरागी उम्र 19 वर्ष बीडीए क्वार्टर बैरागढा है। जितेन्द्र बैरागी (Jitendra Bairagi) मुख्य आरोपी है जिसको अदालत ने एक साल की सजा सुनाई है। सजा के साथ अदालत ने उसको डेढ़ हजार रुपए का जुर्माना भी सुनाया है। इसके अलावा दूसरे आरोपी आकाश उर्फ अक्कू (Akash@Akku Bhilala) पिता दिनेश भिलाला उम्र 19 साल सिंगारचोली कोहेफिजा को तीन महीने की सजा और दो हजार रुपए का जुर्माने का आदेश (Bhopal Court Order) हुआ है।
यह था मामला
इस मामले में लोक अभियोजक टीपी गौतम, मनीषा पटेल (Manisha Patel) और रचना श्रीवास्तव (Rachna Shrivastav) ने दलीलें पेश की थी। अदालत के अनुसार मामला गांधी नगर थाना क्षेत्र में 29 जून, 2019 को दर्ज हुआ था। शिकायत करने वाली पीड़िता अपनी बहन के साथ स्कूल जा रही थी। दोषी करार दिया गया जितेन्द्र बैरागी (Jitendra Bairagi) उसके ही स्कूल में पढ़ता था। उसने पीड़िता की बहन का कुर्ता खींच दिया जिससे वह फट गया था। विरोध करने पर हुई मारपीट में पीड़िता की बहन बेहोश हो गई थी। इस मामले का एक अन्य आरोपी बाल अपचारी था।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।