Bhopal News: प्रायमरी स्कूल का बच्चा जख्मी 

Share

Bhopal News: बस ड्रायवर ने सिर के पिछले हिस्से में मारा तो सिर अगली सीट से टकराने के कारण चोटिल हुआ, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

Bhopal News
सुखी सेवनिया थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। प्रायमरी स्कूल के एक बच्चा बस में कंडक्टर की लापरवाही से जख्मी हो गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित सुखी सेवनिया इलाके की है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। घटना में जख्मी बालक का मेडिकल भी कराया गया है।

पिता ने चोट का निशान देखा तब उजागर हुआ मामला

सुखी सेवनिया (Sukhi Sewania) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 26 नवंबर को हुई थी। थाने में शिकायत विनोद विश्वकर्मा (Vinod Vishwakarma) पिता रामगोपाल विश्वकर्मा उम्र 35 साल ने दर्ज कराई है। वे छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित भानपुर के नजदीक पटेल नगर (Patel Nagar) में रहते हैं। विनोद विश्वकर्मा ने बताया कि उनका सात साल का बेटा वीर विश्वकर्मा (Veer Vishwakarma) है। वह कक्षा दूसरी का छात्र है। उसे एलएस मेमोरियल स्कूल (LS Memorial School) भेजा जाता है। यह स्कूल चोपडा कला में हैं। उसे स्कूल लाने और ले जाने के लिए स्कूल बस लगाई है। घटना वाले दिन उसके आंख के नजदीक सूजन दिखाई दी। पिता ने कारण पूछा तो वीर विश्वकर्मा ने बताया कि वह बस में लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) और योग विश्वकर्मा (Yog Vishwakarma) बातचीत कर रहे थे। तभी बस का कंडक्टर बिट्टू ठाकुर (Bittu Thakur) आया। उसने सिर पर पीछे से मारा तो उसका चेहरा आगे वाली सीट के लोहे के एंगल से टकरा गया। जिस कारण उसे दर्द भी हो रहा था और आंख के पास सूजन आ गई थी। पुलिस ने कंडक्टर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: छेड़छाड़ के मामले में युवक गिरफ्तार
Don`t copy text!