MP Scam News: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद के क्षेत्र में हुए इस भ्रष्टाचार के मामले में ईओडब्ल्यू में दर्ज हुई पांच एफआईआर
भोपाल। मध्यप्रदेश (MP Scam News) में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के कार्यकाल में अचानक छिंदवाड़ा में विकास की लहर चलने लगी थी। वहां अस्पताल से लेकर सड़क निर्माण को मंजूरी मिल रही थी। इसके बाद प्रदेश में तख्ता पलट हुआ। एक बार फिर मुख्यमंत्री की कुर्सी शिवराज सिंह चौहान ने संभाल ली। उनके आने के बाद प्रदेश में प्रशासनिक जमावट काम फिर से होने लगा। जिसके बाद अब उसका असर दिखाई देने लगा है। यह हम यूं ही नहीं कह रहे। दरअसल, आर्थिक प्रकोष्ठ विंग ने छिंदवाड़ा जिले में हुए सड़क निर्माण के पांच बड़े प्रोजेक्ट के मामले में एफआईआर दर्ज की है। ईओडब्ल्यू का आरोप है कि इन पांचों प्रोजेक्ट में करीब डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक की राशि का भुगतान किया गया।
इन आठ लोगों पर एफआईआर
एमपी ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण (MP Rural Road Development Authority) की तरफ से मोहरिया से बेलखेड़ी के बीच सड़क निर्माण किया गया। इसी तरह करसियार बांस से छातेआम पिरठा मार्ग, गोप से बारुखेड़ा और धाउ मार्ग के सडक निर्माण किया जाना था। जांच में पता चला कि इसके लिए 26 लाख 34 हजार से अधिक का भुगतान कर दिया गया। इस मामले में आरोपी तत्कालीन मुख्य महाप्रबंधक डीके पचौरी (DK Pachori), महाप्रबंधक एचके चंद्रवंशी, सहायक प्रबंधक एमके वर्मा, उपयंत्री राजेश मेश्राम और ठेकेदार मेसर्स राय सिंह एंड कंपनी बालाघाट को बनाया गया है। इसी प्रकरण से जुड़े अन्य आरोपी कंसल्टेंसी फर्म नायक सिंडीकेट भोपाल के टीम लीडर प्रमोद श्रीवास्तव (Pramod Shrivastava), एचआरई किशोर दास गुप्ता और एफई अतुल कनौजिया (Atul Kanoujiya) को भी बनाया गया है।
मुरैना की कंपनी के खिलाफ कार्रवाई
पहले प्रोजेक्ट एमपी—07—272 के बाद ईओडब्ल्यू ने दूसरे प्रोजेक्ट एमपी—07—242 की फाइल भी खोली थी। यह ठेका डुगरिया भरदागढ़ मार्ग से चुरनी सौगान मार्ग, करमोहनी बंधी मार्ग से भवेली कला मार्ग, काली छापर से नादना पिपरिया मार्ग सडक निर्माण की थी। इसमें 76 लाख 22 हजार से अधिक का भुगतान पाया गया। यह काम भी बालाघाट स्थित मेसर्स राय सिंह एंड कंपनी को मिला था। इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी पहले प्रोजेक्टसे जुड़े आरोपियों के पास थी। ईओडब्ल्यू ने सभी प्रकरणों में धारा 420/467/468/471/120—बी/7—सी के तहत कार्रवाई की है। तीसरा प्रोजेक्ट एमपी—07—238 की भी जांच में बंदरबाट उजागर हुई। इसमें करीब सवा सात लाख रुपए का भ्रष्टाचार किया गया। यह प्रोजेक्ट मुरैना (Morena News) में स्थित मेसर्स भगवती इंटरप्राजेस को मिला था।
कंसल्टेंसी फर्म के खिलाफ चाबुक
ठेकेदार को अमरवाड़ा खउआ रोड से लाटगांव मार्ग के सड़क निर्माण का काम मिला था। इस मामले में आरोपी महाप्रबंधक एचके चंद्रवंशी (HK Chandravanshi), ठेकेदार, सहायक प्रबंधक जेपी रोहित, उपयंत्री रुपेश चौधरी, भोपाल की कंसल्टेंसी फर्म नायक सिंडीकेट के टीम लीडर प्रमोद श्रीवास्तव, एआरई रामगोपाल कटारे (Ramgopal Katare), एफई कमलेश विश्वकर्मा, तत्कालीन मुख्य महाप्रबंधक डीके पचौरी और अन्य को आरोपी बनाया गया है। इसी तरह चौथा प्रोजेक्ट एमपी—07—184 था। खिरकी घाट रोड से चार गांव मार्ग के सड़क निर्माण का यह ठेका था। इसमें करीब 40 लाख रुपए ज्यादा भुगतान किए गए। यह ठेका सुरेश चंद्र गुप्ता (Suresh Chandra Gupta) को मिला था। इसकी भी कंसल्टेंसी फर्म नायक सिंडीकेट थी।
अफसरों के खातों की पड़ताल
ईओडब्ल्यू ने पांचवां प्रोजेक्ट एमपी—07—014 के फाइलों की भी पड़ताल की। यह फाइल नवेगांव मेहदावीर से हरियागढ़ मार्ग, अकिया से धोबीघाट मार्ग के सड़क निर्माण की थी। इस प्रोजेक्ट में भी 6 लाख से अधिक का भुगतान किया गया। ठेका होशंगाबाद की फर्म मेसर्स हरगोविंद पूर्विया (Hargovind Purviya) को मिला था। इस मामले में भी आरोपी महाप्रबंधक एचके चंद्रवंशी, ठेकेदार, सहायक प्रबंधक जेपी रोहित (JP Rohit), उपयंत्री राजेश मेश्राम, कंसल्टेंसी फर्म नायक सिंडीकेट भोपाल के टीम लीडर प्रमोद श्रीवास्तव, एआरई रुपराज अग्रवाल (Rupraj Agrawal), एफई अरविंद पवार, तत्कालीन मुख्य महाप्रबंधक डीके पचौरी को बनाया गया है। ईओडब्ल्यू जांच में फंसे (MP Scam News) सारे अफसरों के आय—व्यय को भी खंगाल रहा है। आरोपियों को जांच के दौरान अपना पक्ष रखने का अवसर भी दिया था।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।