Bhopal News: सरपंच के प्रदर्शन में शामिल होने आए एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Share

Bhopal News: सीने में दर्द होने की शिकायत के बाद साथ आई पत्नी और उसके परिचित ले गए थे भोपाल एम्स अस्पताल, पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा

Bhopal News
भोपाल एम्स, फाइल फोटो— ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। प्रदेश के सरपंच सरकार से अपनी मांग कर रहे है। जिसके लिए उनके प्रतिनिधि मंडल ने भोपाल (Bhopal News) शहर में जमकर प्रदर्शन किया था। वे मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रहे थे। उसमें शामिल होने आए एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामले की जांच भोपाल शहर के कोहेफिजा थाना पुलिस कर रही है। उसको सीने में दर्द होने के बाद पहले भोपाल एम्स अस्पताल ले जाया गया था।

थाने की सीमा को लेकर विरोधाभास पूछने पर यह बताया गया

कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार पप्पूलाल धांगड (Pappulal Dhangad) पिता शिवनारायण धांगड उम्र 48 साल की मौत हो गई है। वह राजगढ़ (Rajgarh) जिले में स्थित पिछोर में रहते थे। पुलिस ने बताया कि पप्पू लाल धांगड़ की पत्नी उनके समाज की अध्यक्ष है। इस कारण पप्पू लाल धांगड़ 23 जुलाई को भोपाल में सीएम हाउस (CM House) के घेराव करने वाले दल में शामिल होने भोपाल आए थे। उनको सीने में दर्द होने के बाद 23 जुलाई की रात दस बजे एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने चेक किया तो उनकी मौत हो चुकी थी। इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल संदीप बाथम (HC Sandeep Batham) कर रहे हैं। कोहेफिजा पुलिस मर्ग 52/24 दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पप्पू लाल धांगड़ जब राजगढ़ केे लिए लौटते वक्त वाहन में तबीयत बिगड़ गई थी। यह वाक्या वीआईपी रोड (VIP Road) के पास हुआ था। नजदीक ही हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital)  भी था लेकिन, किसी को इसकी जानकारी थी। इसलिए वे सीधे भोपाल एम्स अस्पताल ले गए।
(सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: भेल कर्मचारी के मकान में चोरी की घटना
Don`t copy text!