Bhopal News: पीड़िता ने सीईओ से शिकायत करने का बोला तो करने लगा अश्लील हरकतें
भोपाल। सरपंच के पति पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता ने उसकी हरकतों की सीईओ से शिकायत करने की बात बोली थी। जिसके बाद उससे अश्लील फब्तियां भी दी गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र की है। खबर है कि सरपंच का पति पहले से कई अन्य मामले का भी आरोपी है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इस बात से चिढ़ गया था आरोपी
रातीबड़ थाना पुलिस के अनुसार 07 अक्टूबर के अपरान्ह चार बजे 468/22 धारा 294/506/509/354/354(क)1(आई )(गाली गलौज, धमकाना, अश्लील इशारे करना, छेड़छाड़ का मामला) दर्ज किया है। जिसकी शिकायत 32 वर्षीय महिला ने दर्ज कराई है। महिला आजीविका समूह का हिस्सा है। इस मामले का आरोपी ग्राम आमला की सरपंच का पति रामदयाल सिसोदिया (Ramdayal Sisodiya) है। घटना के समय रामदयाल सिसोदिया और महिला के बीच पैसों को लेकर बातचीत चल रही थी। इस बीच महिला ने पैसों को लेकर रामदयाल सिसोदिया को सुझाव दिया था। तभी उसने महिला से अभद्रता करते हुए कहा कि तू कौन होती है सुझाव देने वाली। पीड़िता ने इस र्दुव्यहवार का विरोध करते हुए सीईओ से शिकायत करने की बात बोली तो रामदयाल सिसोदिया इशारे करते हुए धमकाने लगा। मामले की जांच एसआई सलोनी चौहान (ASI Saloni Chauhan) कर रहीं हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।