रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद कुछ अन्य बरामदगी के लिए आष्टा जा रही थी भोपाल पुलिस, आरोपी की तलाश में कई जगह दबिश
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) पुलिस की कस्टडी से चंदन तस्कर (Sandal Wood Smuggler Escape) भाग गया। मामला दो दिन पुराना है जिसको पुलिस ने राज बनाए रखा। इस दौरान वह उसको पकड़ने के लिए गुपचुप (Secret Mission) आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर दबिश देती रही। लेकिन, यह खबर अफसरों तक पहुंची तो बवाल खड़ा हो गया। अब थाना प्रभारी से लेकर चंदन तस्कर (Sandal Wood Smuggler) के साथ रहने वाले पुलिसकर्मियों की नौकरी पर बन आई है। चंदन तस्कर को रिमांड (Bhopal Police Remand) पर लेकर पूछताछ के बाद कुछ अन्य चंदन पेड़ बरामद के लिए निकली थी। घटना सीहोर जिले के आष्टा इलाके में हुई थी।
गांधी नगर थाना पुलिस के मुताबिक दो दिन पहले पुलिस ने कोहेफिजा इलाके से पुलिस ने तीन चंदन चोर (Sandal Wood Theft) पकड़े थे। पकड़ाए युवक इरफान, रफीक (Rafiq) और असलम (Aslam) हैं। इन तीन में से पुलिस ने दो आरोपी रफीक और असलम को जेल भेज दिया गया था। आरोपी इरफान (Irafan) को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया था। पुलिस को पूछताछ में बताया था कि इरफान ने चंदन के पेड़ सीहोर (Sehore) जिले के आष्टा में छुपाकर रखे हैं। पुलिस टीम यही चंदन के पेड़ बरामद करने के लिए उसको अपने साथ लेकर जा रहे थे। इसी बीच इरफान मौका पाकर भाग गया। पुलिस कस्टडी से फरार इरफान अवधपुरी थाना क्षेत्र के झागरिया इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने उसका पता लगाने के लिए परिवार से भी पूछताछ की है। परिवार ने उसके संबंध में कोई जानकारी होने से इनकार कर दिया है। इधर, इस मामले पर दो दिनों तक राज बनाए रखने पर पुलिस अफसरों ने मैदानी अफसरों के प्रति नाराजगी जताई है। बताया जाता है कि इस मामले में पुलिस अफसरों ने लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना लिया है। दोषी पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किए जाने की तैयारी है।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।