आधा घंटे तक मारपीट कर जीप में घुमाते रहे बदमाश, आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, अपहरण समेत विभिन्ना धाराओं में केस दर्ज
भोपाल। लोकसभा आम चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और मुस्तैदी का दावा करने वाली पुलिस को एक बार फिर बदमाशों ने खुली चुनौती दे डाली। बदमाशों ने हबीबगंज इलाके में बाइक सवार रेत कारोबारी को ओवर टेक कर रोका और जीप से अगवा कर आधा घंटे तक शहर की सड़कों पर घूमाते रहे। इस दौरान बदमाशों ने कारोबरी के साथ जमकर मारपीट की और उनके सिर पर शराब की बोतल फोड़ दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश उन्हें सड़क पर फेंक कर भाग गए। हमले में घायल कारोबारी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहण, हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
एसआई गजराज सिंह के मुताबिक वल्लभ नगर जहांगीराबाद निवासी राहुल यादव ज्ञान सिंह(24) के रेत के डंपर चलते हैं। वह सोमवार देर रात को 7 नंबर स्टाप स्थित सागर गैर रेस्टारेंट के पास बाइक लेकर गुजर रहा था। तभी उसको बैतूल निवासी अनुरंजन सिंह चौहान एक सफेद रंग की जीप में नजर आया। वह अपने आधा दर्जन साथियों के साथ था। उनको देखकर राहुल यादव बाइक लेकर सुभाष स्कूल की ओर भागा और अरेरा कॉलोनी होती हुए बासंखेड़ी तिराहा पर पहुंचा था। जहां पर अनुरंजन ने राहुल का पीछा कर अपनी जीप उसकी बाइक के सामने अड़ा कर रोक लिया। आरोपी उसे धमकाते हुए जबरन जीप में अगवा कर ले गए।
आधे घंटे तक सड़कों पर घुमाते रहे आरोपी
पीड़ित राहुल यादव ने पुलिस को बताया कि आरोपी अनुरंजन व उसके साथी उसे जीप में आधे घंटे तक अरेरा कॉलोनी और बांसखेड़ी के आसपास घूमाते रहे। इस दौरान उसने बचने का काफी प्रयास किया, लेकिन आरोपी उसके साथ चली जीप में मारपीट करते रहे। वहीं विरोध करने पर आरोपियों ने उसके सिर पर शराब की बोतल फोड़ दी।
पुलिस कर रही थी पाइंट लगाकर चेकिंग
इस घटना में चौंकाने वाली बात यह है कि लोकसभा आम चुनाव के चलते पूरे शहर में चार पहिया वाहनों को लेकर संदिग्धों की धरपकड़ के लिए पुलिस चेकिंग कर रही थी। बावजूद इसके आरोपी कारोबारी को जीप से अगवा कर आधा घंटे तक अलग-अलग स्थानों पर घूमाते रहे। वहीं पुलिस को इस बात भी भनक तक नहीं लगी।
लेनदेन को लेकर दिया वारदात को अंजाम
घायल राहुल यादव ने पुलिस को बताया है कि उसने एक माह पूर्व अनुरंजन सिंह चौहान से एक डंपर खरीदा था। जिसका कुछ पैसा देना बाकी था। जिसको लेकर उसका अनुरंजन सिंह से उसका विवाद चल रहा था। इस घटना में राहुल के सिर पर गंभीर चोट लगी है। उसकी निजी अस्पताल में दो सर्जरी की जा चुकी है। पुलिस आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। जिस जीप से रेत कारोबारी को अगवा किया गया था, वह भोपाल आरटीओ में रजिस्टर्ड है।