Bhopal News: दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़

Share

Bhopal News: विरोध करने पर धमकाते हुए भागा रेत कारोबारी, पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। घर में घुसकर दिनदहाड़े एक महिला के साथ अभद्रता की गई। यह सनसनीखेज वारदात भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित ईटखेड़ी थाना क्षेत्र की है। आरोपी रेत कारोबारी है जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने पीड़िता को छेड़छाड़ का विरोध करने और किसी से कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।

एफआईआर में हुई देरी पर सस्पेंस

इस मामले में जांच सब इंस्पेक्टर रईस खान (SI Rais Khan) कर रहे हैं। ईटखेड़ी थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की 35 साल है। वह ईटखेड़ी इलाके में ही रहती है। वारदात 07 फरवरी की दोपहर में हुई थी। उस वक्त वह घर पर अकेली थी। तभी दोपहर दो बजे आरोपी बबलू गौर (Bablu Gaur) उसके घर में घुस गया। आरोपी ग्राम परवलिया सानी का रहने वाला है। बबलू गौर ने महिला के साथ अभद्रता की। शोर मचाने पर वहां से आरोपी भाग गया। पुलिस ने इस मामले में 08 फरवरी को प्रकरण दर्ज किया। हालांकि एफआईआर में हुई देरी की वजह का पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। पुलिस ने 38 धारा 454/354/506 (दिनदहाड़े वारदात करना, छेड़छाड़ और धमकाने का प्रकरण) दर्ज किया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Dhar Crime : पत्नी को भगाने के शक में दो महिलाओं समेत तीन को पेड़ से बांधकर पीटा, देखें वीडियो
Don`t copy text!