Bhopal News: कंटेनर की टक्कर से युवक की मौत 

Share

Bhopal News: सेज यूनिवर्सिटी में कर रहा था पढ़ाई, पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। तेज रफ्तार कंटेनर की टक्कर से एक छात्र की मौत हो गई। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कटारा हिल्स थाना क्षेत्र में हुई। छात्र सेज यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन के बारे में जानकारी जुटा रही है।

कंटेनर का चालक छात्रों की भीड़ को देखकर भागा

कटारा हिल्स (Katara Hills) थाना पुलिस के अनुसार जख्मी को पहले जेपी फिर वहां से हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) रैफर किया गया था। यहां डॉक्टर यश ने उसको मृत घोषित कर 24 मई की दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे मौत होने की सूचना पुलिस को दी। मामले की जांच एएसआई राघवेंद्र सिंह (ASI Raghvendra Singh) कर रहे हैं। उन्होंने बताया छात्र मूलत: यूपी के आजमगढ़ (Azamgarh) जिले का रहने वाला है। उसकी पहचान ईशान पांडे (Ishan Pandey) पिता तन्मय पांडे उम्र 22 साल के रूप में हुई है। वह फिलहाल सागर गोल्डन कॉलोनी (Sagar Golden Colony) में रहता है। घटना के वक्त वह नया बायपास स्थित सेज यूनिवर्सिटी (Sage University) के गेट के पास सड़क किनारे खड़ा था। उसी वक़्त रांग साइड से आ रहे कंटेनर ने टक्कर मार दी। कटारा हिल्स पुलिस मर्ग 11/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। ईशान पांडे सेज यूनिवर्सिटी में बीटेक कर रहा था। वह अभी सेकंड ईयर में पढ़ाई कर रहा था। घटना के बाद छात्रों की भीड़ अपनी तरफ आती देखकर कंटेनर का चालक मौके से फरार हो गया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Theft Case: गमी में गया था परिवार, मौज उड़ा रहे थे घर पर चोर
Don`t copy text!