Vedio में देखिए कैसे Sagar Public School Teacher के मकान पर चोरों ने की वारदात

Share

सोने—चांदी के जेवर, नकदी समेत हजारों रुपए का माल चोरी

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Robbery) शहर में चोरी और लूट की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामला अयोध्या नगर थाना (Ayodhya Nagar Police Station) क्षेत्र का है। यहां सागर पब्लिक स्कूल की टीचर (Sagar Public School Teacher) के सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया। चोर सोने—चांदी के जेवर, नकदी समेत हजारों रुपए का माल ले गए। पूरी वारदात कैमरे में भी कैद हुई। वहीं हबीबगंज थाना क्षेत्र में भी चोरी की एक वारदात हुई है।

वीडियो में देखिए कैसे हुई घर में चोरी

YouTube Video

पुलिस के अनुसार अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली गीतांजली त्रिपाठी (Gitanjali Tripathi) उम्र 26 साल पिता छोटे लाल त्रिपाठी सागर पब्लिक स्कूल में गणित की टीचर हैं। वे पूरे परिवार के साथ 24 दिसंबर 2019 को चाचा का देहांत होने की वजह से हरदा (Harda) गए थे। वहां से पूरा परिवार 27 दिसंबर को घर लौटा था। देखा तो मकान का ताला टूटा (Bhopal chori) हुआ था। जिसके बाद उन्होंने अंदर जाकर देखा तो घर का नजारा हैरान कर देने वाला था। चोर अल्मारी का ताला तोड़कर उसमें सोने—चांदी के आभूषण के अलावा 30 हजार रूपए नकद ले गए थे। उन्होंने अयोध्या नगर थाने में इस घटना के बारे में मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   शादी के चार दिन बाद दुल्हन ने लूटा
Don`t copy text!