Bhopal Brutal Murder News: अवैध संबंधों के चलते हत्या

Share

Bhopal Brutal Murder News: मां से मुलाकात को लेकर आरोपी से कुछ दिन पहले हुआ था विवाद

Bhopal Murder News
File Image

भोपाल। अवैध संबंधों के चलते एक व्यक्ति की निर्मम हत्या (Bhopal Brutal Murder News) कर दी गई। यह घटना भोपाल सिटी (Bhopal News) के छोला मंदिर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में शामिल एक बदमाश है जिसके खिलाफ लूट समेत कई अन्य मुकदमे पहले से दर्ज है।

शराब पीने के बहाने बुलाया

छोला मंदिर थाना पुलिस के अनुसार बुधवार—गुरूवार की दरमियानी रात लगभग एक बजे 127/22 धारा 302/34 (हत्या और एक से अधिक आरोपी) के तहत मामला दर्ज हुआ है। मामले की एफआईआर 18 वर्षीय सचिन राजपुूत ने दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि पिंटू उर्फ गोपाल राजपूत पिता मंगल राजपूत उम्र 23 साल की गला रेंतकर निर्मम हत्या की गई है। मृतक, सचिन राजपूत का बड़ा भाई था। वह शबरी नगर में रहता था। गोपाल राजपूत (Gopal Rajput) आटो चलाता था। उसका मोहल्ले में रहने वाली एक महिला से दोस्ती थी। इसी कारण गोपाल राजपूत का महिला के पति और बेटे से विवाद हुआ (Bhopal Beaten Case) था। इसी बात का बदला लेने के लिए बेटे प्रिंस यादव पिता राकेश यादव ने योजना बनाई। इस काम में बुआ के बेटे लिली उर्फ रितिक यादव (Lilly@Ritik Yadav) की मदद ली। प्रिंस यादव (Princ Yadav) ने शराब पीने के बहाने पिंटू को बुलाया। फिर आटो में घुमने के बाद गला रेंतकर उसकी हत्या (Attempt To Murder Case) कर दी। शरीर में उसको कई जगह धारदार हथियार से वार किए गए थे। छोला मंदिर पुलिस मर्ग 11/22 दर्ज करने के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज किया। लिली उर्फ रितिक यादव के खिलाफ लूट समेत कई अन्य मुकदमे पहले से दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मैग्नम कॉल सेंटर में खून की उल्टियों के बाद युवती की मौत

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!