Bhopal News: सीएम राइज के थाने पहुंचने लगे मामले 

Share

Bhopal News: पुलिस ने महिला की शिकायत को जांच पर लिया, टीचर पर लगा है मारपीट करने का आरोप, सोशल मीडिया पर आडियो हुआ वायरल, थाना प्रभारी बोले मैं अभी जांच कर रहा हूं

Bhopal News
सीएम राइज स्कूल का साभार लिया गया लोगो.

भोपाल। मध्यप्रदेश में सीएम राइज स्कूल की स्थापना पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्याकाल में हुई थी। इसमें सात स्कूल भोपाल (Bhopal News) शहर में ही खोले जा रहे हैं। कई स्कूलों के भवनों का निर्माण अभी जारी है। अभी तक यह सभी सीएम राइज स्कूल अपने मूल उद्देश्य को लेकर अस्तित्व में ही नहीं आ सके हैं। कई स्कूलों में टीचर की भारी कमी हैं। इसके अलावा कई शालाओं में अभी भी कई सब्जेकट के टीचर ही नहीं हैं। इसी बीच एक मामले ने सोशल मीडिया पर जमकर तूल पकड़ लिया। दरअसल, यह स्कूल जहांगीराबाद थाना क्षेत्र स्थित बरखेड़ी का है।

आडियो में यह बातचीत सुनाई दी

पुलिस के अनुसार थाने में एक महिला ने आवेदन दिया है। जिसमें आरोप है कि स्कूल के टीचर आशुतोष पांडे (Ashutosh Pandey) ने एक नाबालिग को पीट दिया। थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि पुलिस आरोपों की पुष्टि कर रही हैं। हमें अभी स्कूल में जाकर बच्चों और टीचरों के बयान दर्ज करना होंगे। उसके बाद ही कोई निर्णय लेने से संबंधित विषय होगा तो वह मीडिया से साझा किया जाएगा। इधर, इस घटना को लेकर सनसनीखेज तरीके से संदेश सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल हुआ। जिसमें दावा किया गया कि वहां तीन लड़कियों के साथ अत्याचार हुआ। जबकि ऐसा कुछ नहीं था। इधर, यह वायरल होने के बाद एक महिला और पुरुष के बीच संवाद को कुछ मिनट का आडियो मैसेज वायरल हो गया। जिसमें पुरुष की आवाज में बात करते हुए कहा जा रहा है कि बच्ची चाकू लेकर आई थी। यह चाकू पैन में अटैच था। इस बात पर महिला माफी भी मांग रही है। पुलिस इस आडियो को भी जांच में लेने जा रही है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: इलेक्ट्रीशियन के साथ घर में घुसकर मारपीट
Don`t copy text!