JNCH News: दो दशक से मौजूद डायरेक्टर को गुपचुप तरीके से प्रबंधन ने निकालने का लिया फैसला, विरोध में उतरे कर्मचारी संगठन, कई गंभीर अनियमितताओं का लगाया आरोप
भोपाल। मध्यप्रदेश से मिल रहे अनुदान से संचालित जवाहर लाल नेहरू कैंसर अस्पताल में एक बार फिर बवाल हो गया। यह ताजा बवाल वहां दो दशक से तैनात डायरेक्टर डॉक्टर प्रदीप कोलेकर (Dr Pradeep Kolekar) को निकालने के बाद हुआ। डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ समेत अन्य कर्मचारियों का आरोप है कि अस्पताल (JNCH News) में सरकार की नीतियों की बजाय जोशी परिवार की नीतियां थोपी जा रही है। इन्हीं परिवारों की मां, बेटी, भतीजे और दामाद मिलकर अनुदान में से अपनी मोटी—मोटी तनख्वाह ले रहे हैं। जबकि मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं और अन्य रियायतों को रोका जाने का आरोप लगाया जा रहा है।
इस कारण जताया जा रहा विरोध
प्रबंधन यह बोलकर सामने नहीं आया
कर्मचारियों का आरोप था कि अस्पताल के मेडिकल स्टोर से भारी राजस्व जवाहर लाल नेहरू कैंसर अस्पताल (JNCH News) को मिलता था। अब इसे आउटसोर्स कर दिया गया है। जिसमें मुनाफा एक ही परिवार उठा रहा है। इन आरोपों पर कैंसर अस्पताल की सीईओ दिव्या पाराशर (CEO Divya Parashar) से पक्ष जानने का प्रयास किया गया था। रिसेप्शन में मौजूद दीपक राव (Deepak Rao) ने संवाददाता का नंबर लेकर कहा कि जल्द प्रबंधन की तरफ से पक्ष दिया जाएगा। हालांकि बातचीत के लिए दिव्या पाराशर समेत कई अन्य जिम्मेदार सामने नहीं आए।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।