Bhopal Theft Case: टीवी और बैटरी चोरी

Share

शहर में बड़ी की बजाय छोटी—छोटी वारदातों ने बढ़ाई अब मुश्किलें

Bhopal Theft Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) लॉक डाउन में रियायत मिलते ही कारोबारी अपने साजों सामान को देखने में जुट गए है। इसके साथ ही कई वारदातें (Bhopal Crime Samachar) अब सामने आ रही है। यह सभी वारदातें लॉक डाउन के दौरान हुई थी। सबसे ज्यादा मुश्किलें छोटी वारदातों ने पुलिस के सामने खड़ी का कर दी है। यह घटनाएं मध्य प्रदेश की राजधानी (Madhya Pradesh Theft Case)  भोपाल की है। पुलिस इन छोटे—छोटे मामलों में कुछ को टाल रही है तो कुछ दबाव के चलते दर्ज कर रही है। हालांकि पुलिस के अफसर यह दावा कर रहे हैं कि जो भी घटनाएं थाने पहुंच रही है उन्हें दर्ज (Bhopal Kotwali Ilake Main Chori) किया जा रहा है।

कटारा हिल्स थाना पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉमthecrimeinfo.com  को बताया कि साकेत नगर निवासी मनोज कुमार साहू (Manoj Kumar Sahu) पिता महेश साहू उम्र 44 साल ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी बुटीक चलाती है। यह बुटीक उनके स्वर्ण कुंज कॉलोनी (Swarn Kunj Colony Main Chori) में है। लॉक डाउन के चलते कारोबार बंद था। इसलिए 31 मई को रियायत की खबर मिलने पर वे वहां पहुंचे थे। मकान में पहुंचने पर पता चला कि बुटीक का ताला टूटा है। चोर घर से एलईडी टीवी जिसकी कीमत 30 हजार रुपए है वह गायब था। पुलिस ने इस मामले धारा 457/380 (रात में चोरी) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Theft Case: चोर ने सिर्फ गुल्लक पर किया हाथ साफ

बैटरी चोरी

इधर, कोलार थाना पुलिस ने सुनील अहिरवार(Sunil Ahirwar) पिता बीएल अहिरवार उम्र 29 साल की शिकायत पर धारा 379 (खुले स्थान से चोरी) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। अहिरवार ने बताया कि वे उमा विहार कॉलोनी में रहते है। वे अहिरवार कंस्ट्रक्शन कंपनी के संचालक भी है। उनकी मशीनरी एबी ग्रीन सिटी कॉलोनी में खड़ी करते हैं। उनका मजदूर सोनालिका ट्रैक्टर को चालू करने का प्रयास किया। लेकिन, वह चालू नहीं हुआ। बोनट हटाने पर उसकी एमरॉन कंपनी की बैटरी कीमती करीब 5 हजार रुपए की थी वह गायब थी।

खबर को शेयर करें

क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पूर्व सरपंच की सड़क दुर्घटना में मौत
Don`t copy text!