Bhopal Loot News: हवाला का हल्ला मचा तो पूरे मामले का हो गया खुलासा

Share

Bhopal Loot News: मामा—ससुर के साथ मिलकर लूटी थी 15 लाख रुपए की रकम, तीन वाहनों में कर रहे थे रैकी, पुलिस ने आधा दर्जन युवकों को गिरफ्तार किया, पांच लाख रुपए बरामद करना बाकी, मास्टर माइंड के खिलाफ पहले से दर्ज है पांच मुकदमे

Bhopal Loot News
पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए डीसीपी जोन—4 जितेन्द्र सिंह पवार।

भोपाल। गल्ला कारोबारियों के एक पार्टनर को टक्कर मारने के बाद लूटी गई 15 लाख रुपए के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के चूना भट्टी थाना क्षेत्र में हुई थी। पुलिस ने अब तक आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें से मामा—ससुर दो सगे रिश्तेदार आरोपी हैं। पुलिस ने अब तक 10 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं। वारदात में शामिल कुछ अन्य संदेहियों का पता लगाया जाना बाकी है। खुलासे के लिए चूना भट्टी थाना पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम जुटी थी।

रुपयों का लालच देकर जोड़ा गया

यह जानकारी देते हुए डीसीपी जोन—4 जितेंद्र सिंह पवार (DCP Jitendra Singh Pawar) ने बताया आरोपियों को अदालत में पेश करके पूछताछ करने के लिए रिमांड पर लिया जा रहा है। इस वारदात में शामिल भानपुर जेके स्टोर के नजदीक रहने वाले दीपक पटेल (Deepak Patel) पिता राधेश्याम पटेल उम्र 26 साल को गिरफ्तार किया है। दूसरा आरोपी संतोष उर्फ ललन विश्वकर्मा (Santosh@Lallan Vishwakarma) पिता लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा उम्र 20 साल है। वह छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना क्षेत्र स्थित मालीखेड़ी में रहता है। रिषभ ठाकुर (Rishabh Thakur) पिता अनार सिंह ठाकुर उम्र 22 साल तीसरा आरोपी है। वहीं चौथा आरोपी विपिन चौहान (Vipin Chauhan) पिता जीवन सिंह चौहान उम्र 22 साल, भूपेन्द्र ठाकुर (Bhupendra Thakur) पिता कुबेर सिंह ठाकुर उम्र 33 साल और अभिषेक चौहान (Abhishek Chauhan)  पिता लखन सिंह चौहान उम्र 22 साल को गिरफ्तार किया गया है। दो आरोपी संतोष उर्फ ललन विश्वकर्मा और दीपक पटेल को छोड़कर बाकी सभी चारों आरोपी सीहोर (Sehore) जिले के रेहटी में रहते हैं। वारदात के पीछे मुख्य मास्टर माइंड दीपक पटेल है। उसने पीड़ि़तों के कॉमन परिचित युवक की मदद से उसको यह टीप मिली थी। जिसमें अक्सर बड़ी रकम यहां—वहां शिफ्ट होने की खबर दी थी। इसके बाद दीपक पटेल ने लूटने की योजना तैयार की थी। वह कई दिनों से पीड़ित गल्ला कारोबारी की रैकी कर रहा था। दीपक पटेल ने भूपेंद्र ठाकुर जो कि मामा ससुर भूपेन्द्र सिंह राठौर था उसको बुलाया। पैसों का लालच देकर दूसरे युवकों को भी शामिल किया गया।

हवाला गिरोह को लूटने वाला गैंग का सदस्य तो नहीं मुख्य सरगना

लूट की वारदात 08 जनवरी को अंजाम दी गई थी। उस दिन सीहोर जिले के रेहटी से चारों आरोपी रिषभ ठाकुर, विपिन चौहान, भूपेंद्र ठाकुर और अभिषेक चौहान कोलार रोड होते हुए ही भोपाल आए थे। वारदात के दौरान दीपक पटेल ही बाइक (Bike) चला रहा था उसके साथ संतोष उर्फ लल्लन अपाचे बाइक पर बैठा था। संतोष उर्फ ललन विश्वकर्मा ने रुपयों से भरा बैग छीना था। दीपक पटेल के खिलाफ अब तक पांच आपराधिक मामलों का पता चला है। वारदात के दौरान दो बाइक पर बाकी चार साथी कुछ दूरी पर चल रहे थे। इन चारों का काम था कि अगर विरोध किया जाए तो उनकी मदद करेंगे। पुलिस इन सभी आरोपियों के आपराधिक मामलों का भी पता कर रही है। उल्लेखनीय है कि चूना भट्टी थाना क्षेत्र स्थित जानकी नगर (Janki Nagar)  निवासी साहिल अपने दोस्त रोहित के साथ जुमेराती (Jumerati) स्थित गल्ला दुकान से घर लौट रहे थे। उनके पास 15 लाख रुपए थे जो उन्हें कारोबार में ही पार्टनर ने दिए थे। साहिल और रोहित को मामूली चोटें आई थी। उल्लेखनीय है कि श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र में भी गुजरात के कारोबारी से लूट हुई थी। वह रकम हवाला की थी। जिसमें राजा खटीक गैंग (Raja Khatik Gang) का कनेक्शन सामने आया था। वह भी छोला मंदिर थाना क्षेत्र में रहता था। वहीं दीपक पटेल भी उसी इलाके में रहता है। इसलिए शंका जताई जा रही है कि दीपक पटेल कुछ अन्य बातें भी जानता है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Loot News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Cop News: तीन दिन का पेट्रोल—डीजल बाकी
Don`t copy text!