Bhopal News: गोवा में गए परिवार के मकान का ताला तोड़ा

Share

Bhopal News: घर में रखी मोपेड समेत सामान बटोर ले गए चोर, पड़ोसी ने थाने में दर्ज कराई एफआईआर

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। सूने घर का ताला चोरों ने तोड़ दिया। जिस घर में वारदात हुई वह अभी गोवा में हैं। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र की है। थाने में रिपोर्ट पड़ोसी ने दर्ज कराई है। इस कारण चोरी गई संपत्ति और उसकी कीमत अभी सामने नहीं आई है।

हजारों रुपए का माल पर पुलिस ने चुप्पी साधी

पिपलानी (Piplani) थाना पुलिस के अनुसार सोनागिरी में सूने घर में ताला तोड़कर चोरी की वारदात हुई। जिसकी शिकायत संतोष सिंह (Santosh Singh) पिता रघुनाथ सिंह उम्र 60 साल ने थाने में दर्ज कराई है। वह सोनागिरी (Sonagiri) में रहते हैं। वह मेडिसिन का काम करते हैं। संतोष सिंह के पड़ोस में बालकृष्ण आडवाणी(Balkrishna Adwani)  पिता जगन्नाथ आडवाणी रहते हैं। वे फिलहाल गोवा (Goa) गए हुए हैं। उनके घर में पेड़—पौधों को पानी देने संतोष सिंह जाते थे। उन्हें घर का ताला टूटा मिला। यह बात उन्होंने फोन पर बालकृष्ण आडवाणी को दी। चोर घर में रखी मोपेड एमपी—04—एसक्यू—7313 और 3 गैस सिलेंडर ले गए हैं। जिसके बाद पुलिस थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल सोनेलाल सिंह (HC Sonelal Singh) कर रहे हैं। पुलिस ने 370/24 धारा 380 सादा चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: थाना देता रहा गलत जानकारी, प्रभारी को फोन उठाने की फुर्सत नहीं
Don`t copy text!