Bhopal News: ड्रायवर से मोबाइल छीनकर भागा लुटेरा

Share

Bhopal News: पुलिस चौकी के नजदीक हुई वारदात, सीसीटीवी कैमरे की मदद से चल रही तलाश

Bhopal Loot News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। एक व्यक्ति के साथ मोबाइल छीनकर भागने का मामला सामने आया है। एमपी नगर स्थित चे​तक ब्रिज के पास एक व्यक्ति से मोबाइल झपट लिया गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के एमपी नगर इलाके की है। आरोपी पैदल आया था और वारदात करके बाइक में सवार होकर भागा। पुलिस ने इस मामले में झपटमारी का प्रकरण दर्ज कर​ लिया है।

ड्रायवरी का करता है काम

एमपी नगर (MP Nagar) थाना पुलिस के अनुसार गोविंदपुरा थाना क्षेत्र स्थित अन्ना नगर (Anna Nagar) निवासी लक्ष्मण पांचोले (Laxman Panchole) पिता सीताराम पांचोले उम्र 55 साल ड्रायवरी का काम करता है। वह पैदल चलते हुए एमपी नगर की तरफ आ रहा था। तभी उससे एक व्यक्ति आया और मोबाइल छीनकर भाग गया। आरोपी पहले से बाइक पर खड़े एक अन्य सा​थी के साथ बैठा और फरार हो गया। झपटमारी की यह घटना 19 जनवरी की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे हुई थी। वह चेत​क ब्रिज पर सीढ़ी से उतरने वाली जगह पर पहुंचा था वहां घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ज्योति टॉकीज के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से संदेही के बारे में पता लगा रही है। पुलिस ने फिलहाल झपटमारी का मुकदमा 34/25 दर्ज किया है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal GRP News: बाजार, सड़क ही नहीं रेलवे स्टेशन में भी झपटमारों की दहशत
Don`t copy text!