Bhopal Crime News: कजारिया टाइल्स के प्रतिनिधि की कार को बनाया दिनदहाड़े निशाना
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के एमपी नगर इलाके में दिनदहाड़े एक कार को बदमाशों ने निशाना बनाया। कार की पिछली सीट का कांच तोड़कर बदमाश उसमें रखा बैग ले गए। यह घटना जिस व्यक्ति के साथ हुई है वह कजारिया टाईल्स की कंपनी का प्रतिनिधि है। वह कारोबार के सिलसिले में ही एमपी नगर आया हुआ था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आधा घंटा में वारदात
एमपी नगर थाना पुलिस के अनुसार घटना जोन—2 में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के नजदीक पार्किग में हुई है। यहां मिसरोद स्थित दानिश नगर निवासी अशोक पाठक (Ashok Pathak) कार लेकर पहुंचे थे। वे कजारिया टाइल्स के प्रतिनिधि है। वे शोरुम में डिमांड जानने के लिए वहां गए थे। थोड़ी देर बाद बाहर आए तो उनकी कार की पिछली सीट का कांच टूटा हुआ था। सीट पर उनका रखा हुआ बैग भी गायब था। बैग में लैपटॉप, चैकबुक के अलावा अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। वह सारा सामान लेकर चोर चंपत हो गए। जहां वारदात हुई वहां आस—पास सीसीटीवी कैमरा भी नहीं था। इसलिए पुलिस दूसरे कैमरों की मदद से चोरों का पता लगा रही है। उल्लेखनीय है कि व्यापारिक क्षेत्र होने के नाते एमपी नगर में इस तरह की वारदातें बहुत ज्यादा होती है। इसके बावजूद पुलिस महकमा अब तक कोई ठोस निगरानी करने का इंतजाम नहीं कर सका है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।