Bhopal Loot News: छात्र को लुटेरों ने एक नहीं दो बार लूटा

Share

Bhopal Loot News: चाकू अड़ाकर पहले पर्स छीनकर भागे बदमाश वह जब खाली निकला तो वापस आकर मोबाइल छीना

Bhopal Loot News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। एमपी में चुनाव की जोर आजमाईश शुरू हो गई। इस कारण पुलिस हर गतिविधि पर निगरानी करने का दावा कर रही है। लेकिन, इन दावों की कलई बीती रात उजागर हो गई। यह घटना भोपाल (Bhopal Loot News) शहर के छोला मंदिर थाना क्षेत्र की है। यहां लुटेरों ने सीए के एक छात्र को चाकू अड़ाकर लूट लिया। फिर जब उसमें रकम नहीं निकली तो लुटेरे वापस आकर उसका मोबाइल चाकू की नोंक पर छीन ले गए। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

बैटरी आटो में सवार थे दो अन्य

छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार पीड़ित विशाल नायक (Vishal Nayak) पुत्र रामेश्वर नायम उम्र 24 साल है। वह मूलत: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले का रहने वाला है। वह दिल्ली में सीए की पढ़ाई करता है। विशाल नायक 1 नवंबर की सुबह साढ़े चार बजे मिश्रा ट्रेवल्स (Mishra Travells) की बस से नादरा बस स्टैंड उतरा था। उसे भोपाल में स्थित एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) में जाना था। उसने वहां जाने के लिए बस स्टैंड पर खड़े एक बैटरी आटो को बुलाया। दोनोंं के बीच 100 रुपए किराया लेना—देना तय हुआ। उस वक्त बैटरी आटो में दो अन्य व्यक्ति भी सवार थे। तीनों उसे छोला रोड मंदिर ले जाने लगे। जिसका विरोध किया तो चालक बोला कि उसके दोस्त को छोड़कर वहां जाएंगे।

पुलिस ने इन संदेहियों को लिया है हिरासत में

कल्याण नगर (Kalyan Nagar) पहुंचने पर विशाल नायक को चाकू अड़ाकर तीनों लुटेरों ने पर्स छीन लिया। जब देखा उसमें पैसा नहीं है तो आरोपी फिर वापस आए और उससे मोबाइल छीनने लगे। इस दौरान पीड़ित का लुटेरों से संघर्ष हो गया। जिसमें उन्होंने चाकू का वार करके उसको जख्मी कर दिया। यह बात पता चलने पर पुलिस ने तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है। इसमें जैन मंदिर के नजदीक रहने वाला गौरव श्रीवास्तव (Gaurav Shrivastav) है। वह किराए की बैटरी आटो चलाता है। उसके साथ दूसरा संदेही शिवा मेहरा (Shiv Mehra) पुत्र राकेश मेहरा उम्र 20 साल है। वह भानपुर के नजदीक रहता है। इसके अलावा एक नाबालिग भी है। आरोपियो ने विशाल नायक की पीठ, हथेली और अंगूठे में चाकू मारकर उसे जख्मी किया है। पुलिस ने 2 नवंबर की शाम लगभग पौने सात बजे 622/23 धारा 394/324/506/34 (चाकू मारकर लूटपाट, धारादार हथियार से हमला कर जख्मी करना, धमकाना और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज किया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Kidnapping News: सिक्योरिटी एजेंसी के कर्मचारी को चार दिन बंधक बनाकर पीटा 
Don`t copy text!