Bhopal Loot News: बाइक सवार लुटेरों ने डॉक्टर से छीना हार

Share

Bhopal Loot News: इंदिरा गांधी अस्पताल में तैनात महिला डॉक्टर पति के साथ गई थी नंदन पैलेस मैरिज गार्डन

Bhopal Loot News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Loot News) के मिसरोद स्थित नंदन पैलेस मैरिज गार्डन के सामने लूट की सनसनीखेज वारदात हुई है। बाइक सवार दो लुटेरों ने इंदिरा गांधी अस्पताल में तैनात महिला चिकित्सक से सोने का हार छीन लिया। करीब दो तोला वजनी इस हार की कीमत करीब एक लाख रुपए बताई जा रही है। लूट के वक्त पति पार्किग से कार निकाल रहे थे। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया है।

मिर्ची फेंकने की चल गई थी अफवाह

मिसरोद थाना पुलिस के अनुसार लूट की यह वारदात 1 दिसंबर की रात लगभग साढ़े दस बजे हुई थी। जिसकी रिपोर्ट पुलिस ने 01—02 दिसंबर की रात लगभग साढ़े बारह बजे दर्ज की है। पुलिस ने 798/21 धारा 392 (लूट) का मुकदमा दर्ज किया है। शिकायत लोट्स विला ग्रीन मेंडोज निवासी डॉक्टर आभा जिंदल पति डॉक्टर सुशील जिंदल उम्र 60 साल ने दर्ज कराई है। वे सुल्तानिया अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ है। जबकि पति डॉक्टर सुनील जिंदल (Doctor Sunil Jindal) एमपी नगर में जिंदल डायबिटीज एंड हार्मोन सेंटर चलाते हैं। घटना से पहले दंपति नंदन पैलेस में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होकर बाहर निकला था। डॉक्टर आभा जिंदल (Dr Abha Jindal) सड़क पर थी। वहीं पति पार्किग से कार निकाल रहे थे। तभी बाइक सवार लुटेरे आए और सोने का हार छीनकर भाग गए।

दो घंटे में दो वारदात

Bhopal Loot News
राजेश सिंह भदौरिया, एएसपी जोन—2, भोपाल— फाइल फोटो— टीसीआई

भोपाल में 01 दिसंबर को हुई लूट की यह दूसरी वारदात थी। इससे पहले पिपलानी इलाके में रात पौने नौ बजे वारदात हुई थी। दोनों ही घटनाओं में लुटेरों का हुलिया मेल खा रहा है। इस मामले में एएसपी राजेश सिंह भदौरिया (ASP Rajesh Singh Bhadouriya) ने बताया कि मिर्च फेंककर डॉक्टर आभा जिंदल से वारदात नहीं हुई है। ऐसे कोई प्रमाण भी नहीं मिले थे। उन्होंने दावा किया कि दोनों मामलों को सुलझाने के लिए टीमें गठित की गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ सुराग मिले हैं। जिनकी तस्दीक की जा रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: गैस एजेन्सी के मालिक ने युवती से किया बलात्कार

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Loot News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!