Bhopal Loot News: फेरी वाले को बदमाशों ने लूटा 

Share

Bhopal Loot News: गरीबी की हवाला देकर मोबाइल और छीना पैसा वापस मांगा तो लुटेरों ने चाकू मारकर किया जख्मी

Bhopal Loot News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। चाकू मारकर लूट की एक सनसनीखेज वारदात हुई है। यह घटना भोपाल (Bhopal Loot News) शहर के हनुमानगंज इलाके में हुई। पीड़ित फेरी लगाने वाला यूपी का एक युवक है। वारदात में शामिल संदेही लुटेरों के नाम सामने आ गए हैं। हालांकि उनकी गिरफ्तारी को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हुई है।

ऐसे हमलावरों के सामने आए नाम

हनुमानगंज (Hanumanganj) थाना पुलिस के अनुसार यह वारदात 18 जून को हुई थी। जिसमें 394/34 चाकू मारकर लूटपाट और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण दर्ज किया गया है। शिकायत वीरेंद्र कुमार साहू (Virendra Kumar Sahu) पिता सुरेश कुमार साहू उम्र 21 साल ने दर्ज कराई। वह मूलत: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का रहने वाला है। फिलहाल टीला जमालपुरा (Teela Jamalpura) इलाके में किराए से रहता है। वीरेंद्र कुमार साहू ठेला लगाकर फेरी में माल बेचता है। वह जामुन को बेचते हुए जब सलीम चौक (Saleem Chauk) काजीकैंप के पास पहुंचा तो दो लड़कों ने उसे रोक लिया। एक ने पेंट की जेब में हाथ डालकर मोबाइल तो दूसरे ने पेंट से नकदी करीब 1800 रूपए निकाल लिए। वीरेंद्र कुमार साहू ने विरोध किया तो आरोपियों ने पेट और कंधे पर चाकू मारकर उसको जख्मी कर दिया। पुलिस ने बयानों के आधार पर 391/23 में प्रकरण दर्ज कर लिया है। लुटेरों ने जब हमला किया तो उसने शोर मचाया। जिस कारण वहां लोग जमा हो गए। जिन्होंने उसे बताया कि हमलावरों में मुजीब पेंटर (Muzeeb Painter) और इरफान टक्कन (Irfan Takkan) थे।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Rape Case : स्टेनो के साथ सूबेदार ने किया बलात्कार
Don`t copy text!