Bhopal Loot News: जैन ज्वैलर्स की दुकान पर डाका डाला 

Share

Bhopal Loot News: भोपाल जोन—2 क्षेत्र में तीन दिन के भीतर दूसरी आभूषण कारोबारी की दुकान पर हुई वारदात, स्कॉर्पियो में सवार आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश ने लूटा लाखों रुपए का माल, दुकान मालिक ने पुलिस को दी खबर, घेराबंदी के दौरान बैरीकैडिंग तोड़कर भागने में हुए लुटेरे कामयाब

Bhopal Loot News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। नकाबपोश आधा दर्जन से अधिक डकैतों ने ज्वैलर्स की शॉप लूट ली। इस पूरी घटना के सीसीटीवी भी सामने आए हैं। जिसमें बदमाशों की संख्या सात दिखाई दे रही है। यह वारदात भोपाल (Bhopal Loot News) शहर के जोन—2 में स्थित अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में हुई है। जहां वारदात हुई उसकी पहली मंजिल पर दुकान मालिक भी रहता है। उसे भनक लगी तो उसने तुरंत पुलिस कंट्रोल रुम को खबर दे दी थी। जिसके बाद चोर—पुलिस की काफी देर तक दौड़ सड़क पर होती रही। लुटेरों ने पुलिस बैरीकेडिंग को भी तोड़ दिया था।

थाने के पुलिस अधिकारियों ने चुप्पी साधी

पुलिस सूत्रों के अनुसार वारदात डी सेक्टर में स्थित जैन ज्वैलर्स (Jain Jewelers) में हुई। यह दुकान विशाल जैन (Vishal Jain) की हैं। उन्होंने द क्राइम इंफो को बताया कि घटना 15—16 अगस्त की दरमियानी रात लगभग पौने तीन बजे हुई थी। बदमाशों ने जैन ज्वैलर्स के शटर को उचकाकर भीतर प्रवेश किया। इसके बाद दुकान में घुसकर चारों तरफ से माल बटोरने लगे। बदमाश माल को अपने शर्ट के भीतर भर रहे थे। दुकान मालिक ने रक्षाबंधन को देखते हुए सोने—चांदी की राखी बेचने के लिए अलग—अलग काउंटर पर लगाई थी। उन्हें खटपट की आवाज आई। जिसके बाद वे जागे तो उन्होंने देखा दुकान में कुछ लोग भीतर घुसे हैं। उन्होंने शोर मचाया तो लुटेरे स्कॉर्पियो में सवार होकर भाग गए। इस बात की जानकारी उन्होंने तुरंत पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी थी। जिसके बाद स्कार्पियों का काफी देर तक पीछा भी किया गया। उन्हें रोकने के लिए बैरीकेडिंग भी की गई। जिसको तोड़कर बदमाश भाग गए। अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) थाना पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। भोपाल शहर के जोन—2 में पिछले तीन दिन के भीतर में हुई यह दूसरी वारदात है जिसमें आभूषण कारोबारी की दुकान को निशाना बनाया गया है। अयोध्या नगर में हुई वारदात में पुलिस ने करीब दो लाख रुपए का माल चोरी जाने की जानकारी एफआईआर में दर्ज की है। वहीं पीड़ित विशाल जैन का कहना है कि यह मेरी तरफ से प्राथमिक जानकारी है। अभी दुकान के भीतर नहीं गया हूं। दरअसल, मौके पर फिंगर प्रिंट के अफसर जांच कर रहे थे। दुकान में प्रवेश करने के बाद बाकी सामान की सूची तैयार करूंगा उसके बाद ही पूरी रकम बता सकूंगा।

कहानी और घटनाएं छुपाने में एक्सपर्ट बना भोपाल जोन—2

इन दोनों वारदात से पूर्व भोपाल जोन—2 के ही गोविंदपुरा (Govindpura) थाना क्षेत्र में एमपी—एमएलए की निजी कॉलोनी रचना टॉवर (Rachna Tower) में शराब कारोबारी के दफ्तर में घुसकर 11 लाख रुपए लूटने की वारदात हुई थी। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों गदन लाल सेन, संजय कुमार कश्यप और सुषमा रायकवार को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि चौथा आरोपी चरण जाट (Charan Jaat) अभी भी फरार है। इस वारदात (Bhopal Loot News) के बाद भी पुलिस ने मीडिया को जानकारी देने की बजाय घटनास्थल से खदेड़ना का काम किया था। बागसेवनिया (Bagsewaniya) थाना क्षेत्र में 13 अगस्त की रात को हुई लूटपाट के मामले में भी पुलिस ने कहानी में पर्दा डाला था। दरअसल, हेलमेट पहने लुटेरे एसएस ज्वैलर्स (SS Jewelers) दुकान में नकली कट्टा लेकर घुसे थे। इसके बाद मनोज चौहान (Manoj Chauhan) ने बोला कि यह तो नकली है फिर आरोपियों ने चाकू दिखाकर सोने—चांदी के जेवरात लूट लिए थे। पुलिस ने चाकू दिखाकर लूटपाट करने की बात मीडिया से साझा की थी। इसके बाद अयोध्या नगर में हुई वारदात के बाद थाना पुलिस और थाना प्रभारी महेश लिल्हारे (TI Mahesh Lilhare) ने फोन ही नहीं उठाया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि लुटेरे जिस स्कार्पियो से आए थे उसका नंबर एमपी—04—सीपी—3943 है। बागसेवनिया के अलावा अयोध्या नगर में हुई लूट की वारदात में थाना पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच (Crime Branch) के अफसर भी जांच में जुटे हैं। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Loot News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Kidnapping News: ऑटो चालक को अगवा कर फिरौती मांगी
Don`t copy text!