Bhopal Loot News: निशातपुरा में महिला का बैग छीनकर भागा लुटेरा, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
भोपाल। रेलवे स्टेशनों के आउटर इस वक्त संवेदनशील हो गए हैं। दरअसल, यहां ट्रेनों को सिग्नल न मिलने के कारण ट्रेनों की रफ्तार कम होती है। तभी ट्रेन में घुसकर बदमाश बैग छीनकर ले जाते हैं। ताजा घटना की रिपोर्ट भोपाल (Bhopal Loot News) जीआरपी ने दर्ज की है। इसकी केस डायरी इंदौर से भोपाल पहुंची है।
महिला रह गई स्तब्ध उसे कुछ देर अहसास ही नहीं हो सका
भोपाल (Bhopal Loot News) जीआरपी के अनुसार शिकायत मेमुना शेख (Memuna Shaikh) पति साजिद शेख उम्र 32 साल ने दर्ज कराई है। वह इंदौर (Indore) शहर के माणिक बाग रोड स्थित विजय पैलेस कॉलोनी (Vijay Palace Colony) में रहती है। मेमुना शेख ने बताया कि वह इंदौर एक्सप्रेस (Indore Express) की एस—8 कोच में सवार थी। उसके साथ बेटी भी थी। जब ट्रेन (Train) रात पौने तीन बजे निशातपुरा रेलवे स्टेशन (Nishatpura Railway Station) पर पहुंची तभी लूट की वारदात हुई। पुलिस ने 861/24 में प्रकरण दर्ज कर लिया है। मेमुना शेख ने बताया कि हैंड बैग में मोबाइल, कान के रिंग, नकदी 20 हजार रुपए, आधार और पैन कार्ड समेत अन्य दस्तावेज थे। लूट की यह घटना 10 जुलाई को हुई थी। वह बरेली से ट्रेन में सवार हुई थी। पीड़िता ने बताया कि लुटेरा बाहर से कोच के भीतर आया और उसका हैंड बैग झपटकर फरार हो गया।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।