Bhopal News: हजारों रुपए का माल बटोरने के बाद भागा चोर, पुलिस को मौके पर मिली लावारिस बाइक से घटना की कढ़ी पता लगाने पुलिस पहुंची तो मालिक भी जानकार रह गया हैरान
भोपाल। वाहन चोरी करने के बाद एक अंडर कंस्ट्रक्शन कॉलोनी के स्टोर रुम का ताला तोड़ दिया गया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के छोला मंदिर थाना क्षेत्र की है। पुलिस को लावारिस हालत में एक बाइक मिली। जिसके संबंध में जानकारी जुटाई तो उसके मालिक को अपनी बाइक चोरी होने की खबर ही नहीं थी। पुलिस अब सीसीटीवी के जरिए वारदात को अंजाम देने वाले संदेही का पता लगा रही है।
सुपरवाइजर ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार थाने में रिपोर्ट मनोज कुमार (Manoj Kumar) पिता स्वर्गीय लाल सिंह कुशवाह उम्र 41 साल ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वह नारियल खेड़ा में रहता है। वह सेज ग्रुप (Sage Group) में अंतरा सिक्योरिटी कंपनी (Antra Security Company) में सुपरवाईजर है। मनोज कुमार ने बताया कि वह 20—21 जुलाई की रात को सेज गोल्डल स्प्रिंग कॉलोनी (Sage Golden Spring Colony) में डयूटी कर रहा था। तभी सुबह चार बजे गार्डो को चेक करने के दौरान उसे स्टोर रूम का ताला टूटा मिला। उसने वहां तैनात गार्ड विनय को फोन करके बुलाया। स्टोर इंचार्ज नीरज श्रीवास्तव (Neeraj Shrivastav) को बुलाकर सामान देखा तो वह बिखरा मिला। स्टोर रूम में रखी बोरबेल की किर्लोस्कर कंपनी की मोटर, पालीकेव कंपनी का चार बंडल वायर, दो रिमोट टीवी, एसी के उपकरण, गेट और आफिस का ताला टूटा मिला। जिसमें लेनवो कंपनी का लेपटॉप भी नहीं था। पड़ताल करने के दौरान उन्हें वहां पर बाइक एमपी—04—एनजे—3266 मिली थी। पुलिस ने 445/24 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उसके मालिक के बारे में जानकारी जुटाई गई। जिसमें पता चला कि वह ग्राम माहोली में रहने वाले मनोज कुशवाहा (Manoj Kushwah) की है। वह घर पर सो रहा था तब पुलिस पहुंची तो उसे अपनी बाइक (Bike) चोरी होने की जानकारी मिली। हालांकि उसने इस संबंध में रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं कराई। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।