Bhopal News: फोन छीनकर भागा आरोपी

Share

Bhopal News: आधार कार्ड निकलवाने आया था आरोपी, सीसीटीवी फुटैज खंगाल रही पुलिस

Bhopal News
अशोका गार्डन थाना—फाइल फोटो

भोपाल। राजधानी भोपाल में लूट (Bhopal Loot) की वारदात हुई है। घटना अशोका गार्डन थाना क्षेत्र की है। आरोपी एक दुकान में पहुंचा था। उसको आधार कार्ड का प्रिंट लेना था। जब यह घटना हुई उस वक्त पीड़ित मोबाइल पर ग्रेम खेल रहा था। तभी आरोपी उसके हाथ से मोबाइल झपटकर (Bhopal Mobile Snatch) भाग गए। दीपावली की वजह से हुई सफाई के कारण घटना स्थल पर लगे कैमरे बंद थे। इसलिए पुलिस को वहां से निराशा ही हाथ लगी है। फिलहाल आसपास लगे दूसरे सीसीटीवी कैमरे पुलिस खंगाल रही है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने लूट की एफआईआर दर्ज कर ली है।

लॉ चैम्बर के बाहर की घटना

अशोका गार्डन थाना पुसिल ने गुरूवार रात लगभग दस बजे 919/21 में 392 (लूट) का मामला दर्ज किया है। वारदात में शामिल पैदल एक लड़का पुलिस बता रही है। फिलहाल आरोपी की तलाश अब तक नहीं हो सकी है। शिकायत ओल्ड सुभाष नगर निवासी सैयद शारिक अली ने दर्ज कराई है। पीड़ित के बड़े भाई सैयद सद्दाम अली का मनप्रीत होटल के नजदीक लॉ चैंबर है। चैंबर के बाहर अलग से शारिक अली (Sakir Ali) कम्पयूटर आपरेटर का काम करता है। घटना वाली शाम वह दुकान पर था। वह उसके आईफोन में गेम खेल रहा था। तभी एक लड़का आया और बोला उसका आधार कार्ड गिर गया है। उसका उसको प्रिंट निकलवाना है। शारिक गेम बंद करके फोन जेब में रखने हुआ, तभी मौका पाकर आरोपी लड़के ने हाथ से मोबाइल फोन झपट लिया। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश भी की थी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cyber Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सीटी सुनकर चुप नहीं रहना, बस घंटी बजा देना
Don`t copy text!