Bhopal Theft Case: एग्जॉस्ट के रास्ते घुसकर माल बटोर ले गए चोर

Share

लॉक डाउन में भी दुकान और मकानों पर जारी है चोरों का धावा

Bhopal Theft
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) बीते चौबीस घंटों के दौरान चोरी (Bhopal Theft Case) के तीन मामले सामने आए हैं। यह घटनाएं मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। चोर सोने—चांदी के जेवरात, वॉशिंग मशीन, कपड़े समेत हजारों रुपए का माल (Bhopal Stolen Case) ले गए। चोरी की एक वारदात बदमाशों ने एग्जॉस्ट फैन के रास्ते घुसकर अंजाम दी थी।

ऐशबाग थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि नवीन नगर में मोहम्मद नईम का मकान है। उनके यहां मनीष मिश्रा पिता हरीहर प्रसाद मिश्रा उम्र 29 साल किराए से रहते हैं। मनीष मिश्रा (Manish Mishra) भोपाल में मिथलेश राठी कोचिंग क्लास (Mithlesh Rathi Coaching Class) में नौकरी करते है। पत्नी प्रतिमा (Pratima Mishra) है जो रीवा ससुराल चली गई है। घर पर मनीष और उसका भाई रजनीश (Rajnish Mishra) रहते हैं। चोरों ने 26 मई की सुबह चोरी की वारदात की। बदमाश एग्जॉस्ट फैन के रास्ते घर के भीतर घुसे थे। बदमाश बच्चे की हाय, सोने की चार चूड़ी समेत करीब एक लाख रुपए का माल ले गए। पुलिस ने धारा 454/380 (दोपहर में चोरी) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

इधर, कटारा हिल्स स्थित कस्तूरी आर्केट (Kasturi Arched) में कपड़ा दुकान पर चोरों ने धावा बोला। यह दुकान पवित्र परिसर कॉलोनी निवासी मुकुंद जैन (Mukund Jain) पिता महेश जैन उम्र 35 वर्षीय की है। दुकान से साड़ी समेत कई अन्य सामान चोरी गया है। पुलिस ने धारा 454/380 (दिन में चोरी) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इसके अलावा पिपलानी थाना पुलिस ने ए—सेक्टर निवासी सुशील कुमार (Sushil Kumar) की शिकायत पर धारा 379 खुले स्थान से चोरी के तहत प्रकरण दर्ज किया है। सुशील कुमार भेल में नौकरी करते हैं और चोर उनके घर से वॉशिंग मशीन ले गए हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पाकिस्तान के समर्थन में तो भारत के खिलाफ लगाए नारे
अपील

क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!