Bhopal Robbery: लॉक डाउन में दिनदहाड़े चोरों ने तोड़े ताले

Share

सोने—चांदी के जेवर नकदी समेत एक लाख रुपए का माल चोरी

Bhopal Robbery Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) लॉक डाउन में दिनदहाड़े सूने मकान का ताला तोड़कर (Bhopal Theft Case) एक लाख रुपए का माल चोर बटोर ले गए। घटना मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। इधर, बैरसिया में एक व्यक्ति ने फांसी (Bhopal Hanging Case) लगाकर खुदकुशी कर ली है।

अवधपुरी थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि घटना शताक्षी गार्डन फेज—2 की है। यहां पूरण मांझी नागर (Puran Manjhi Nagar) रहते है। उनकी डीजे की दुकान एसओएस बालग्राम के पास है। वे 16 मई को दुकान गए थे। वहां से करीब चार घंटे बाद वापस लौटे तो मकान का ताला टूटा था। चोर उनके घर से नकदी—जेवर समेत करीब एक लाख रुपए का माल ले गए। पुलिस ने बताया एफआईआर दर्ज करने के सवाल पर बताया कि पूरण अपने रिश्तेदारों से रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह लेते रहे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए जांच की जा रही है।

फंदे पर झूला युवक
बैरसिया थाना क्षेत्र स्थित लालूखेड़ी में एक युवक ने फांसी (Bhopal Suicide Case) लगा ली। घटना की जानकारी पुलिस को 18 मई को दो बजे मिली थी। शव की पहचान यशवंत मीना (Yashwant Meena) पिता बदन सिंह उम्र 30 साल के रुप में हुई है। पुलिस को घटना की सूचना नरेन्द्र मीना (Narendra Meena) ने दी थी। पुलिस ने बताया कि उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसलिए आत्महत्या (Bhopal Hanging Case) की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Fraud: रिश्तेदार बनकर किराना व्यापारी से धोखाधड़ी

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!