Bhopal News: पुलिस ने लूट के प्रयास की बजाय रंगदारी दिखाने का छह व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, चाकू लेकर दुकान में घुस गए थे बदमाश, दो बाइक पर भागे संदेही बदमाश
भोपाल। चाकू की नोंक पर लूट की कोशिश की गई। हालांकि पुलिस इसे रंगदारी दिखाने का मामला बता रही है। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के खजूरी सड़क (Khajuri Sadak) थाना क्षेत्र की है। लुटेरे चाकू लेकर दुकान के भीतर बने ऑफिस में घुस गए थे। जिन्हें लोहे की रॉड लेकर दुकान मालिक ने खदेड़ दिया। जब यह वारदात हुई तब दुकान में हिसाब-किताब किया जा रहा था।
लुटेरों से डरे नहीं बल्कि भिड़ने की योजना बनाई
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह वारदात 24 अप्रैल की रात लगभग आठ बजे हुई थी। जिसकी शिकायत थाने में विजय पारवानी (Vijay Parwani) पिता अशोक कुमार पारवानी उम्र 41 साल ने दर्ज कराई है। वे बैरागढ़ स्थित गिदवानी पार्क (Gidwani Park) के नजदीक रहते हैं। लुटेरों की संख्या छह बताई जा रही है। जिसमें दो लुटेरे बाइक स्टॉर्ट करके पहले से तैयार खड़े थे। जबकि चार लुटेरे रकम छीनने चाकू लेकर दुकान में घुस गए। विजय पारवानी की यहां नायरा पेट्रोल पंप (Naira Petrol Pump) के नजदीक लक्ष्मी ट्रेडर्स (Laxmi Traders) नाम से दुकान है। इसमें सीमेंट और लोहा बेचने का काम किया जाता है। कारोबार में सहयोग के लिए उनके साथ पिता अशोक कुमार पारवानी (Ashok Kumar Parwani) और उनके भाई दिनेश कुमार पारवानी (Dinesh Kumar Parwani) भी मदद करते है। चाकू लेकर आए बदमाशों को देखकर कोई डरा नहीं। बल्कि उनसे निपटने की योजना बनाई गई।
पुलिस कुछ कर तो नहीं पाई
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में 163/23 धारा 327/34 (रंगदारी दिखाने और एक से अधिक बदमाश होने का प्रकरण) दर्ज किया गया। जब यह वारदात (Bhopal News) हुई तब दुकान में मुनीम रवि मेहरा (Ravi Mehra) के साथ बैठकर दिनभर हुई बिक्री का हिसाब किया जा रहा था। तभी दो लड़के दुकान में आए थे। उनके हाथों में छुरी थी। जबकि दो बाहर खड़े होकर पहरा दे रहे थे। यह देखकर विजय पारवानी पीछे के रास्ते बाहर निकले और लोहे की रॉड लेकर आए। वह घुमाते ही लुटेरे उल्टे पैर वापस भागे। चारों बदमाश आगे पहले से खड़े साथियों की बाइक पर सवार होकर भाग गए। बदमाशों की बाइक में किसी तरह का नंबर नहीं था।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।