Bhopal Loot News: हाथ देकर ​रोका फिर चाकू अड़ाकर लूटा

Share

Bhopal Loot News: पर्स निकलवाया, घड़ी उतरवाई, मोबाइल छीना फिर दहेज में दस दिन पहले मिले जूते भी उतरवाकर पीड़ित की बाइक लेकर भागे लुटेरे

Bhopal Loot News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। शहर में एक बार फिर सनसनीखेज लूट की वारदात हुई। यह घटना भोपाल (Bhopal Loot News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र में हुई। लुटेरों की संख्या अभी तीन बताई जा रही है। एक लुटेरे ने हाथ देकर पीड़ित को रोका था। फिर एक—एक करके आए दूसरे लुटेरों ने चाकू अड़ाकर उससे माल छीन लिया। लूट की इस वारदात में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। लेकिन, पुलिस के पास कोई ठोस सुराग नहीं है।

यह बोलकर रोका और फिर…

कोलार (Kolar) रोड थाना पुलिस के अनुसार यह वारदात 18 जून की शाम लगभग साढ़े सात बजे हुई थी। पीड़ित गोल गांव निवासी गौरव इवने (Gaurav Ivne) पिता भोलाराम इवने उम्र 19 साल है। वह चिकलौद में रहने वाली बहन से मुलाकात करके घर लौट रहा था। गौरव इवने ने बताया कि गांव के पास पहुंचा तो एक व्यक्ति ने उसे हाथ देकर रोक लिया। वह बाइक एमपी—04—व्हीएफ—7656 पर सवार था। बाइक रोकते ही दो अन्य लुटेरे पीछे से आए और चाकू अड़ा दिया। उससे मोबाइल, घड़ी, पर्स छीनने के बाद उसके पहने हुए जूते भी उतरवा लिए। पर्स में नकदी करीब दो हजार रूपए रखे थे। पहने हुए जूते दस दिन पहले हुई शादी में उसे उपहार में मिले थे। पुलिस ने 453/23 धारा 394 (चाकू अड़ाकर लूटपाट करने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। पुलिस के पास इस मामले में कोई ठोस सुराग अब तक नहीं मिले हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Loot News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पति पर पत्नी को था शक
Don`t copy text!