Bhopal ATM Theft: पड़ोसी सोचते रहे मकान में हो रहा है काम, उधर एटीएम तोड़ रहे थे बदमाश

Share

बैंक आफ ​इंडिया के एटीएम को सब्बल से तोड़ने की कोशिश, हेलमेट पहने बदमाशों दो बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

Bhopal ATM Theft
सांकेतिक चित्र

भोपाल। आधी रात को ठोका—पीटी के बाद एक पड़ोसी ने दूसरे को फोन करके सुबह काम कराने की गुजारिश की। लेकिन, दूसरे पड़ोसी ने कहा उसे लगा आपके यहां काम चल रहा है। जब दोनों बाहर निकले तो पता चला कि मकान में लगे एटीएम को सब्बल से उखाड़ (Bhopal ATM Theft)  रहे थे। मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) के बागसेवनिया थाना क्षेत्र के नारायण नगर इलाके का है। पुलिस ने इस मामले में चोरी का प्रयास का मुकदमा (Bhopal ATM Theft Attempt)  दर्ज कर लिया है। बदमाश बाइक पर सवार थे जिन्होंने हेलमेट पहन रखा था।

पुलिस के अनुसार बागसेवनिया थाने के नारायण नगर में लगे बेंक आॅफ इंडिया के एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया गया। शिकायत संदीप घोष (Sandip Ghosh) ने पुलिस थाने में दर्ज कराई है। घोष फाइनेनशियल सॉफ्टवेयर सिस्टम प्रायवेट लिमिटेड (FSS Pvt Ltd)  कम्पनी में अधिकारी हैं। उनकी ​कंपनी एटीएम मशीन का रखरखाव के अलावा किराया भुगतान का काम करती है। कंपनी ने नारायण नगर में रहने वाले एडवोकेट मालवीय के यहां एटीएम इंस्टाल किया था। चोरी के प्रयास का यह मामला सोमवार—मंगलवार की दरमियानी रात करीब 2 से 3 बजे के बीच की है। बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था। जिसकी वजह से उनका चेहरा सामने नहीं आया है।

ऐसे चला पता

जहां एटीएम लगा है वह मकान एडवोकेट मालवीय का है। उन्हें रात को ठोकने—पीटने की आवाजें आ रही थी। उन्होंने सोचा कि पड़ोसी घर में ​कोई काम करवा रहे है। ​पड़ोसियों ने मालवीय के घर में काम चलने का सोचा। कुछ ​देर बाद पड़ोसी ने मालवीय को फोन करके देर रात काम कराने पर आपत्ति जताई। यह सुनकर मालवीय ने इस बात से इंकार करते हुए कहा कि उनके यहां काम चल रहा है मुझे ऐसा लगा। जब दोनों घर से बाहर निकले तो दो बदमाश एटीएम का डोर तोड़ने का प्रयास कर रहे ​थे। शोर मचाने पर दोनों हेलमेट पहने बाइक सवार मौके से फरार हो गए थे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बस ड्रायवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज 

सीसीटीवी में नहीं मिला सुराग

घटना की जानकारी मिलते ही बागसेवानिया पुलिस मौके पर पहुंची थी। ​पुलिस के आला अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। पुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज भी बरामद कर लिए हैं। एटीएम की हालत देख पुलिस का कहना था कि अगर एक—दो बार और वार किया जाता तो बदमाश वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो जाते। ​पुलिस ने संदीप के बयान दर्ज करने के बाद दोनों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
Don`t copy text!